featured वायरल

‘बाबा का ढाबा’ के बाद अब ‘रोटी वाली अम्मा’ का Video हो रहा Viral

amma

आगरा –‘बाबा का ढाबा’ के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो आगरा ‘रोटी वाली अम्मा’ का है। आगरा की रोटी वाली अम्मा
सड़क किनारे लोगों को रोटी खिलाकर अपना गुजारा करती है। हालांकि कोरोना की वह से अम्मा इन दिनों परेशान हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 7 महीने से ग्राहक न आने से उनका कामकाज चौपट हो गया है।

रोटी वाली अम्मा का नाम भगवान देवी है और उनके पति का निधन हो चुका है। दुःख की बात यह है कि उनके दोनों बेटे अम्मा को अपने साथ नहीं रखते हैं। अब ‘रोटी वाली अम्मा’ का वीडियो भी वायरल हो चुका है। हालांकि अभी तक इससे ज्यादा कोई असर नहीं पड़ा है।

20 रुपए में खिलाती है दाल- चावल
अम्मा लोगो को 20 रुपये में एक दाल, सब्जी, चावल और रोटी खिलाती है। अम्मा पिछले करीब 14-15 साल से रोटी खिला रही हैं। पहले उनके पास रोटी खाने के लिए मजदूर और रिक्‍शे वाले आते थे। लेकिन, अब नहीं आते हैं. महामारी के कारण ग्राहकों की संख्‍या बहुत कम हो गई है।

प्रशासन ने कई बार हटाए दुकान –
अम्मा के मुताबिक, प्रशासन आए दिन अम्मा को वहां से हटा देता है। अम्मा का कहना है कि कोई उनका साथ नहीं दे रहा है। वे कहती हैं कि ऐसे में वे कहां जाएं। याद हो कि इससे पहले बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गयी। हालांकि अम्मा के साथ अभी तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Related posts

19 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाया सेक्स कर्मी का बेटा, जानिए क्या है वजह ?

Saurabh

IWN ने महिला उद्यमी के लिए आयोजित किया सम्मेलन, अमृता रॉय ने कही ये बात

Trinath Mishra

कनाडा में गर्मी ने मचाया कोहराम,लू लगने से अब तक 17 लोगों की हुई मौत

rituraj