यूपी

अब भी नहीं सुधरे हालात, एटीएम पड़े हैं खाली

atm अब भी नहीं सुधरे हालात, एटीएम पड़े हैं खाली

बागपत। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कालेधन को खत्म करने के लिए उठाए गय़े नोटबंदी के फैसले से कालाधन रखने वालों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। तो दूसरी तरफ आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। नोटबंदी का ऐलान करते समय मोदी ने कहा था कि 50 दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे लेकिन 58 दिन बीत जाने के बाबजूद यूपी के बागपत जिले में सब कुछ सामान्य नहीं हो पाया है।

atm अब भी नहीं सुधरे हालात, एटीएम पड़े हैं खाली

ये भी पढ़ेंः जानिए यूपी के किस जिले में किस तारीख को होगा चुनाव

देशभर में प्रधानमन्त्री द्वारा एक हजार व पांच सौ के पुराने नोट बंदी के करीब 58 दिन बीतने के बाद भी अभी समस्या में कोई विशेष सुधार नहीं हो पाया है। जनपद बागपत के दाहा, बामनौली, दोघट, तमेलागढ़ी, गांगनौली, निरपुड़ा आदि स्थानों पर बैंको में बुधवार को कैश न होने के कारण ग्राहक वापस मायूस लौटे। ग्राहकों ने जगह-जगह हंगामा भी किया। ग्रामीणों ने बताया की बैंको में आये दिन कैश खत्म बता दिया जाता है। कई कई दिन तक कैश नहीं मिल पाता है। किसान सेवा सहकारी बैंक दोघट में भी कैश नहीं मिला। वहीं , दाहा, दोघट, बामनौली आदि स्थानों पर लगी एटीएम मशीनों में तो अभी तक कैश भेजा ही नहीं गया है। ग्राहकों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान न कराया गया तो धरना देने पर बाध्य होंगे। वहीं इस बारे में बैंक के अधिकारियों का कहना है कि कैश अभी तक कम होने के कारण एटीएम मशीनों में नहीं भेजा गया है। बैंको में भी दो दिन से कैश नहीं आया है इस कारण ग्राहकों को कैश नहीं दिया जा रहा है।

अजय कुमार, संवाददाता

Related posts

आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कदम उठा रही सरकार – राधामोहन सिंह

Shailendra Singh

गंगा एक्‍सप्रेसवे का शिलान्यास, पीएम मोदी ने दिया नया नारा, कहा- यूपी+योगी= उपयोगी

Saurabh

सीएम ने महानवमी पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को कराया भोजन, सावधानी बरतनें के दिए निर्देश

Trinath Mishra