featured दुनिया

अफगानिस्तानःकाबुल में आत्मघाती हमला, 45 की मौत 60 से अधिक घायल

अफगानिस्तानःकाबुल में आत्मघाती हमला, 45 की मौत 60 से अधिक घायल

इस्लाम के पर्व ईद-ए-मीलाद अथवा ‘मीलादुन्नबी और पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आत्मघाती हमले की खबर है।गौरतलब है कि यह हमला एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाकर किया गया था। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार दिल दहला देने वाली आतंकी घटना हुई है। काबुल में जो हुए धमाके में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है।माना जा रहा है कि बीते कुछ माह में ये अब तक सबसे तेज धमाका था।

 

अफगानिस्तानःकाबुल में आत्मघाती हमला, 45 की मौत 60 से अधिक घायल
अफगानिस्तानःकाबुल में आत्मघाती हमला, 45 की मौत 60 से अधिक घायल

 

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरोह ने कहा कि ये धमाका बेहद तेज था। इसमें 60 लोगों से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शुरुआती खबर के अनुसार ये एक आत्मघाती धमाका बताया गया है। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाकर किया गया यो हमला दिल दहलाने वाला था।

विस्फोट में हमलावर भी उड़ा

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ोत्तरी की आशंकी जताई है। प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों और घयलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं उरानस वेडिंग पैलेस के एक प्रबंधक ने एएफपी को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उलेमा सभा के बीच विस्फोट करके खुद को खाक कर लिया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह हुए आमने – सामने

Rahul

Mathura News: रिफाइनरी की यूनिट में लगी आग की सूचना से इलाके में मचा हडकंप

Nitin Gupta

LIVE: योगी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए किए 3 बड़े ऐलान,फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाएगा

mahesh yadav