Afghanistan Helicopter Crash: तालिबान शासित अफगानिस्तान की वायुसेना का एमडी-530 हेलीकॉप्टर गश्त लगाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें :-
Telugu Music Composer Raj Death: तेलुगु म्यूजिक कंपोजर राज का 68 साल की उम्र में निधन
जानकारी के अनुसार वायुसेना का एमडी-530 हेलीकॉप्टर एक हाईवोल्टेज वाले बिजली के खंभे से टकरा गया था। इसकी वजह से हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और यह क्रैश होकर गिर पड़ा। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई।
The moment that the Taliban Black Hawk Helicopter crashed in Kabul. It looks it was shot down as the film was taken simultaneously the time it was downing. pic.twitter.com/Kcz8EeHxJW
— Tajuden Soroush (@TajudenSoroush) September 10, 2022
खुल्म जिले में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
तालिबान के रक्षा विभाग ने बताया कि उत्तरी समांगन प्रांत के पास गश्त करने के दौरान खुल्म जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें हेलीकॉप्टर सवार दो पायलटों की मौत हो गई। अफगानिस्तान में तालिबान के सूचना विभाग के प्रमुख ने भी हादसे की पुष्टि कर दी है।
पहले भी हुए पहला सैन्य हेलीकॉप्टर हादसा
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये पहला सैन्य हेलीकॉप्टर हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई बार तकनीकी खराबी के चलते कई हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई पायलटों की मौत हो चुकी है।