September 26, 2023 1:01 pm
featured दुनिया

Afghanistan Helicopter Crash: बिजली के खंभे से टकराकर एमडी-530 हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 2 पायलटों की मौत

FwpSt68WAAAomnF Afghanistan Helicopter Crash: बिजली के खंभे से टकराकर एमडी-530 हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 2 पायलटों की मौत

Afghanistan Helicopter Crash: तालिबान शासित अफगानिस्तान की वायुसेना का एमडी-530 हेलीकॉप्टर गश्त लगाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

Telugu Music Composer Raj Death: तेलुगु म्यूजिक कंपोजर राज का 68 साल की उम्र में निधन

जानकारी के अनुसार वायुसेना का एमडी-530 हेलीकॉप्टर एक हाईवोल्टेज वाले बिजली के खंभे से टकरा गया था। इसकी वजह से हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और यह क्रैश होकर गिर पड़ा। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई।

खुल्म जिले में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
तालिबान के रक्षा विभाग ने बताया कि उत्तरी समांगन प्रांत के पास गश्त करने के दौरान खुल्म जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें हेलीकॉप्टर सवार दो पायलटों की मौत हो गई। अफगानिस्तान में तालिबान के सूचना विभाग के प्रमुख ने भी हादसे की पुष्टि कर दी है।

पहले भी हुए पहला सैन्य हेलीकॉप्टर हादसा
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये पहला सैन्य हेलीकॉप्टर हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई बार तकनीकी खराबी के चलते कई हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई पायलटों की मौत हो चुकी है।

Related posts

अगले दो दिनों के दौरे पर उत्तर प्रदेश में रहेंगी सोनियां, राहुल और प्रियंका गांधी

bharatkhabar

UP PCS 2021 Main Exam Result: यूपीपीएससी 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चैक

Rahul

पंजाब में AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Neetu Rajbhar