featured दुनिया

एक बार फिर दहल उठी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत

qbool एक बार फिर दहल उठी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बार फिर दहल उठी है। यहां आज एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। बीते कुछ माह में ये अब तक सबसे तेज धमाका था। स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरोह ने कहा कि ये धमाका बेहद तेज था। इसमें 60 लोगों से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

qbool एक बार फिर दहल उठी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत

 

बता दें कि शुरुआती खबर के मुताबिक ये एक आत्मघाती धमाका था. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाकर ये हमला किया गया था। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। उरानस वेडिंग पैलेस के एक प्रबंधक ने एएफपी को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सभा के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया।

Related posts

सेक्स सीडी मामले में पत्रकार वर्मा 12 दिनों की सीबीआई रिमाण्ड पर

Rani Naqvi

सलमान खान की फिल्म रेस-3 का ट्रेलर रिलीज, सलमान ने कहा..

mohini kushwaha

बोखलाए इमरान खान को पाकिस्तानी सेना और अदालतों पर नहीं रहा विश्वास, जानें क्या लगाए गंभीर आरोप

Trinath Mishra