featured दुनिया

अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, चुनावी उम्मीदवार समेत तीन की मौत,7 घायल

अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, चुनावी उम्मीदवार समेत तीन की मौत,7 घायल

नई दिल्ली:अफगानिस्तान में हुए बम धमाके में चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। आतंरिक मामलों के मंत्री वाईस अहमद बरमाक ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की आज सुबह हुए एक बम धमाके में मौत हो गई है। इस हमले में सात लोगों के जख्मी होने की भी बता सामने आई है।

 

dhamaka अफगानिस्तान में हुआ बम धमाका, चुनावी उम्मीदवार समेत तीन की मौत,7 घायल

 

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान में तालिबान ने सेना के एक अड्डे पर किया हमला,17 अफगान सैनिकों की मौत

 

लश्करगह में हुए इस बम धमाके में चुनाव के उम्मीदवार जबर रेहमान की मौत हो गई है और उनके साथ दो और लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस धमाके में सात लोग घायल हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में 13 अक्टूबर को हुए बम धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई थी और इस दौरान11 अन्य को अगवा कर लिया गया था। पश्चिमी फराह प्रांत में पुश्त रोड में जिला प्रमुख गौसुद्दीन नूरजई ने बताया कि हमले में चार अन्य सैनिक घायल हो गए। वहीं,उत्तर-पूर्व स्थित तखार इलाके में आयोजित एक महिला चुनावी रैली में हुए धमाके में करीब 36 लोग घायल हुए थे। चुनाव के मद्देनजर अफगानिस्तान में हमलों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

 

ये भी पढें:

 

अफगानिस्तान: तालिबानी आतंकवादियों ने 10 पुलिसकर्मियों को उतारा मौत के घाट
अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत 8 की मौत

 

 

By: Ritu Raj

Related posts

यूपी डिप्टी सीएम का दावा ‘महाभारत काल से हुई थी पत्रकारिता की शुरूआत’, तेजस्वी का तंज- 2014 से 2017 में हो गया इसका अंत

rituraj

पाकिस्तान भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण रोकेगा

bharatkhabar

UP News: तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

Rahul