Breaking News featured देश

सांसद सिन्हा की सरकार को सलाह, सीट बेल्ट बांध ले आगे का समय कठिन

नई दिल्ली। संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। न केवल विपक्ष बल्कि कभी सरकार के सहयोगी रहे तेलुगू देशम पार्टी को भी इसका समर्थन हासिल है। इस अविश्वास प्रस्ताव के बाद सरकार की राह साल 2019 के लिए डगमगाने वाली हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और पाटलीपुत्र से सांसद शत्रुघन सिन्हा नें अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिन्हा ने कहा कि हम सीट बांधने का सुझाव देते हैं क्योंकि आगे आशांत समय है। हमने पहले ही बिना कामकाज वाले संसद सत्र का अनुमान लगाया था। संसद सत्र में हमारे लोगों के जाम की वजह से कठिन दिन हमारी ओर घूर रहे हैं।Shatrughan Sinha सांसद सिन्हा की सरकार को सलाह, सीट बेल्ट बांध ले आगे का समय कठिन

उन्होंने आगे कहा कि बहुत लोगों को लगता है कि ये आखिरी संसद सत्र है, मैं प्रार्थना करता हूं कि ये सत्र पूरा चले। काम ना करने वाली संसद में बहुत से जरूरी काम हो रहे हैं, जहां विपक्ष जीतने की स्थित में है। गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाने में सफल होगी या नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है? आज भी लोकसभा में तेलगू देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस और एआईएडीएमके के सांसदों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी,हालांकि सरकार का कहना है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी दफ्तर पर CBI ने की छापेमारी

shipra saxena

दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम, पीएम से की मुलाकात

Rahul srivastava

Syed Modi International: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का कमाल, महिला एकल का जीता खिताब

Saurabh