Breaking News featured दुनिया देश

हिंसा की आग को लेकर कई देशों ने जारी की एडवाइजरी

ram rahim Violence 1 हिंसा की आग को लेकर कई देशों ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को पंचकूला की विशेष कोर्ट की ओर से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरूमीत राम-रहीम को दोषी करार देने के बाद हरियाणा के साथ पड़ोस के राज्य के हालात बेकाबू हो गए। डेरा के समर्थक गुण्डों ने सड़कों पर पत्थरबाजी आगजनी करते हुए सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम में 250 लोग घायल हो गए और 31 लोगों की मौत हो गई । इस हिंसा की आग के चलते हरियाणा में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। ट्रेनों को रद्द करते हुए कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ram rahim Violence हिंसा की आग को लेकर कई देशों ने जारी की एडवाइजरी

 

इन बिगड़े हालातों को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों को लेकर सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इन देशों में ब्रिटेन के साथ कनाडा,ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मालद्वीप ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए हैं। उन सरकारों ने कहा है कि भारत की ओर जाने वाले नागरिक वहां के स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने के साथ स्थानीय मीडिया पर नजर रखें। हिंसा के बिगड़ते हालातों को देखते हुए ब्रिटिश काउंसिल ने अपना ऑफिस 28 तारीख तक के लिए बंद कर दिया है।

पूरे राज्य के साथ अन्य पड़ोसी राज्यों जैसे दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई राज्यों के कई जिलों में धारा 144 एहतियातन लागू कर दी गई है। बीती रात घटना स्थलों का दौरा करते हुए सीएम मनोहरलाला ने माना कि सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे जिसके चलते हालात काफी बिगड़ गए सरकार इन हालातों पर काबू पाने में जुटी है। संवेदनशील जगहों पर सेना की ओर से फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

बीते शुक्रवार को हिंसा के हालातों की समीक्षा करने के लिए केन्द्र सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसके पहले राज्य सरकार ने धारा 144 लागू होने के बाद भी लोगों की बढ़ी आमद को लेकर डीसीपी पंचकूला को निलंम्बित कर दिया है।

Related posts

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में फिर ठनी रार, दागी जा रहीं मिसाइलें

bharatkhabar

WEF:पीएम मोदी ने दुनियाभर के सीईओ से की मुलाकात, अंबानी भी रहे मौजुद

Vijay Shrer

फिर से भगवान राम के रोल में नजर आयेंगे अरुन गोविल, अक्षय कुमार की इस फिल्म में होगा राम का किरदार

Kalpana Chauhan