featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, सीएम ने किए 3 अधिकारियों के तबादले

ias transfer उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, सीएम ने किए 3 अधिकारियों के तबादले

देहरादून: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें 3 IAS अधिकारी शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं किस अधिकारी का तबादला कहां हुआ।

किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 3 बड़े अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया है। ये तीन बड़े अधिकारी हैं IAS राधा रतूड़ी, IAS अरविंद सिंह ह्यांकी और वित्त सेवा के अरुणेंद्र सिंह चौहान।

IAS राधा रतूड़ी का अतिरिक्त प्रभार

IAS राधा रतूड़ी अबतक अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, तकनीकी शिक्षा, सचिवालय प्रशासन, अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम तथा समाज कल्याण आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रही थीं। अब उन्हें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से मुक्त किया गया है। और UPCL अध्यक्ष और UJVNL पिटकुल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS अरविंद सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी

इसके अलावा IAS अरविंद सिंह ह्यांकी जिनकी वर्तमान तैनाती आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल, निदेशक डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार तथा सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार के रूप में थी।

उन्हें आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल, निदेशक डॉ आर एस टोलियां उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार तथा सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर लिया गया है। उन्हें अब सचिव कार्मिक एवं सतर्कता तथा स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अरुणेंद्र सिंह चौहान से क्या छिना

वहीं अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया। वो अबतक अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्मिक एवं सतर्कता, चिकित्सा शिक्षा, अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन तथा निदेशक IDPA की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Related posts

‘आप’ के प्रवक्ता पद से सस्पेंड हुईं अल्का लांबा

bharatkhabar

फिरोजाबाद में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 फर्जी शिक्षक बर्खास्‍त

Shailendra Singh

सर्जिकल स्ट्राइक में मुख्य भूमिका निभाने वाले सेना के अधिकारी को यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त किया

mahesh yadav