Breaking News यूपी

अफसरों के कई अतिरिक्त खर्चों पर लगेगी लगाम, यूपी सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

Barabanki Accident: सीएम योगी का निर्देश, घायलों की देखरेख करेंगे यह मंत्री, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: सरकार के खर्चे पर कई बार अफसर भारी-भरकम बिल बनाते हैं। ऐसे सभी अतिरिक्त खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश यूपी सरकार कर रही है। इसी से जुड़ा नया दिशा निर्देश जारी किया गया।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी अफसर किसी भी तरह के एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके लिए लगने वाला चार्ज अब सरकार की तरफ से नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, किसी भी तरह के नए वाहन नहीं खरीदे जाएंगे।

नए वित्त वर्ष 2021-22 में पूरी होने वाली सभी योजनाओं पर ध्यान रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य खर्चों में लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। ऑफिस और यात्रा से जुड़े सभी अन्य खर्चों में कमी लाई जाएगी। कम से कम से कम खर्चा करके ज्यादा से ज्यादा काम करने पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

दरअसल कोरोना महामारी ने सरकारी खजाने पर भी भार बढ़ा दिया, इसीलिए अधिकारियों के खर्चे में कटौती करने की बात कही गई है। छोटे-छोटे काम के लिए भी प्लेन के इस्तेमाल और अन्य अतिरिक्त खर्च पर अब लगाम लग जाएगी।

Related posts

आतंकी हाफिज सईद के बाद आतंकी फजल-उल-रहमान खलील उतरा पाकिस्तान की राजनीति में

piyush shukla

वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत की

Breaking News

त्रिपुरा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लड़की से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार

shipra saxena