featured यूपी

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने फ्लैट की कीमतों को 10 से 12 लाख तक घटाया, पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने फ्लैट की कीमतों को 10 से 12 लाख तक घटाया, पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अपनी संपत्ती बेचने के दामों में करेक्शन किया है।अलीगढ़ द्वारा तैयार प्लैटों के दाम कम किए गए है। एडीए ने अपने फ्लैटों की कीमतों को कम करके बेचने का फैसला लिया है। इन फ्लैट की बुकिंग एक अगस्त से शुरू होगी।

फ्लैट की कीमतें 10 फीसदी घटाई गई

एडीए ने जो फ्लैट की कीमत 62.07 लाख थी उनकी कीमत अब 55.60 लाख रुपए कर दी गई है। इन संपत्ति को अलोकप्रिय माना गया था और इसपर काफी से समय से मंथन चल रहा था। अलोकप्रिय संपत्ति यानि की जो बिक नहीं रही थी। अलीगढ़ विकास प्राधीकरण पहले आओ और पहले पाओं की तर्ज पर आवंटन करेगा।ॉ

34 फ्लैट तैयार किए गए

एडीए के स्वर्ण नगर विस्तार योजना में HIG और MIG ने मिलकर कुल 34 फ्लैट तैयार किए है। यह 34 फ्लैट ओलकप्रिय होने के तहत खाली थे। यह प्लैट की ब्रिकी काफी समय से नहीं हुई थी।

एक अगस्त तक 31 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

अब इनकों बेचने के लिए अलीगढ़ विकास प्राधीकरण ने इनकी कीमतों को घटाया है।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि अलोकप्रिय संपत्तियों का खाका तैयार कर लिया है। एक अगस्त से इन सभी फ्लैट का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 तक चलेगी। एडीए ने इन फ्लैट के रेट को कम करके इनके साथ विशेष सुविधाएं भी देगा।

Related posts

ईद की नमाज के बाद थाने पर पथराव : मेरठ

Arun Prakash

पूर्वांचल के दौरे पर मुख्यमंत्री करेंगे गोरखपुर प्राणी उद्यान का उद्घाटन

Aditya Mishra

Share Market Today: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल

Rahul