Breaking News featured देश मनोरंजन

‘कांचली’ फिल्म की हिरोइन शिखा मल्होत्रा हुई लकवे का शिकार, कोरोना संक्रमित मरीजों की कर रही थीं सेवा

ed03f2ce 6250 4fd3 aa57 353f969e4c84 'कांचली' फिल्म की हिरोइन शिखा मल्होत्रा हुई लकवे का शिकार, कोरोना संक्रमित मरीजों की कर रही थीं सेवा

मुंबई। कोरोना ने पूरे देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। आए दिन देश से हजारों की संख्या में संक्रमित मरीजों की संख्या का इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच कोरोना महामारी के दौर में लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे लोगों की मदद भी कर रहे हैं। यह मानवता की सबसे बड़ी मिसाल पेश करता है। लेकिन वहीं कुछ लोग सेवाएं देने के बाद कोरोना संक्र्रमित भी हो गए है। अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा भी कोरोना संक्रमित हुई थी। लेकिन उन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन वहीं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा गुरुवार की रात अपने घर पर ही लकवे का शिकार हो गई। जिसके बाद उन्हें मुबंई के कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों के अनुसार अभिनेत्री की हालत पहले से बेहतर है।

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम-

बता दें कि संजय मिश्रा के साथ पिछले साल फिल्म ‘कांचली’ में हीरोइन के तौर पर नजर आईं और इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘फैन’और तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘रनिंग शादी.कॉम’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा गुरुवार की रात को लकवे का शिकार हो गयीं। अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा एक सर्टिफाइड नर्स भी हैं और कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने  मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित ‘हिंदू हृदय सम्राट ट्रॊमा सेंटर’ में एक नर्स के तौर पर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी। एक नर्स के तौर पर कोरोना मरीजों की सेवा करने का उनका यह सिलसिला लगभग 6 महीने तक चला था। अस्पताल‌ में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो अक्टूबर महीने में खुद भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गयीं थीं और फिर ठीक होने के बाद 22 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था। शिखा के लकवाग्रस्त होने की खबर देते हुए शिखा का कामकाज संभालनेवाले अश्विनी शुक्ला ने बताया कि कल रात को अपने घर में लकवा का शिकार होने के बाद पहले शिखा को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

पहले की अपेक्षा हालत में सुधार-

इसके साथ ही शुक्ला ने आगे बताया कि कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में इलाज महंगा होने की वजह से बाद में उन्हें विले पार्ले स्थित कूपर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इसके आगे शुक्ला ने बताया कि लकवाग्रस्त होने के चलते शिखा के शरीर का दायां हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और वो इस वक्त ना तो चलने-फिरने‌ की हालत में है और न ही कुछ बोलने की। लेकिन‌ डॉक्टरों का कहना है कि शिखा की हालत पहले से बेहतर है।

Related posts

19 मार्च 2022 का राशिफल: इन राशियों के जातकों को नहीं करने ये काम, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

इस एक लिंक से जाने अस्पताल में खाली बेड की स्थिति, पूरी प्रक्रिया

Aditya Mishra

Delhi Liquor Case: केसीआर की बेटी से पूछताछ करने हैदराबाद पहुंची सीबीआई की टीम

Rahul