Breaking News featured देश मनोरंजन

मेहंदी फिल्म से पहचान पाने वाले अभिनेता हारे जिंदगी की जंग, इस भंयकर बीमारी से थे पीड़ित

1a3bccf2 5398 4448 8d21 f9a8be561609 मेहंदी फिल्म से पहचान पाने वाले अभिनेता हारे जिंदगी की जंग, इस भंयकर बीमारी से थे पीड़ित

नई दिल्ली। बाॅलीवुड ने इस साल कई बड़े दिग्गज अभिनेताओं को खोया है। जिनमें ऋषि कपूर, इरफान खान और कई सितारें हैं जो हमसे इस साल जुदा हो गए। इसी के साथ बाॅलीवुड की तरफ से एक और दुखद खबर आई है। मेहंदी फिल्म के हीरों फराज खान आज अपनी जिंदगी जंग हार गए। यह खबर सुनने के बाद बाॅलीवुड में शोक व्याप्त है। तबियत खराब होने की वजह से अभिनेता फराज खान को बेंगलुरू के विक्रम अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी आज अस्पताल में ही मौत हो गई।

अभिनेत्री-निर्माता पूजा भट्ट ने दी निधन की जानकारी-

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले फराज खान के भाई फहमान खान ने उनकी खराब सेहत की जानकारी साझा करते हुए आर्थिक मदद मांगी थी। फहमान खान की अपील के बाद अभिनेता सलमान खान मदद के लिए आगे और उनके इलाज का खर्च उठाने में मदद की। ”फराज को ब्रेन इन्फेक्शन के बाद विक्रम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था। पिछले कुछ हफ्तों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता फराज खान आखिरकार हार गए। अभिनेता फराज खान के निधन की जानकारी अभिनेत्री-निर्माता पूजा भट्ट ने दी। पूजा भट्ट ने ही उनके ब्रेन इनफेक्शन की जानकारी भी साझा की थी। फराज खान के निधन की खबर शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, ”बहुत भारी मन से यह खबर साझा कर रही हूं कि फराज खान हमें छोड़ कर चले गए, शायद एक बेहतर जगह। उन्हें जब जरूरत थी तब आपकी सभी की मदद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। अपनी दुआओं में उनके परिवार को रखें। जो जगह वो अपने पीछे छोड़ गए उसे भर पाना असंभव है।

ब्रेन इनफेक्शन को लेकर हुए तीन ऑपरेशन-

एक दूसरे ट्वीट में पूजा भट्ट ने फराज खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”फराज खान, मई 1970-नवंबर 2020। आपका संगीत समय और स्थान के साथ हमेशा यात्रा करता रहे। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा, उनके ब्रेन इनफेक्शन को लेकर तीन ऑपरेशन हुए, यह इनफेक्शन सीने से फैला था। इन सर्जरी के साथ ही उन्होंने अपना बलगम निगल लिया जो फेफड़ों में चला गया. जिसकी वजह से उन्हें निमोनिया हो गया।

Related posts

PM Modi in Pathankot: पीएम मोदी बोले -जहां विकास आया, वहाँ वंशवाद का हुआ सफाया!

Neetu Rajbhar

बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

Vijay Shrer

काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 2 आतंकी ढेर

Rani Naqvi