मनोरंजन featured

कमल हासन का सवाल -14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

15 14 कमल हासन का सवाल -14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

नई दिल्ली। देश में दिनों दिन बढ़ते रेप के मामलों को लेकर सरकार की ओर से एक अध्यादेश लाया गया हैं जिसमें जो भी बच्ची 12 साल से नीचे हैं अगर उसके साथ कोई रेप करता है तो उसे फांसी की सजा दी जाएगी जो कि एक बहुत ही अच्छा अध्यादेश है लेकिन इसी के साथ इस पर सवाल उठने लगे हैं बता दें कि कमल हसन की ओर से एक सवाल किया गया है जिसमें कमल ने पूछा कि क्या 14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

15 14 कमल हासन का सवाल -14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मंजूर किए गए अध्यादेश में सिर्फ 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किए जाने पर हैरानगी जताते हुए कहा कि क्या 14 , 15 और 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं है। हासन ने यह भी कहा कि परिवारों को अपने लड़कों को जिम्मेदार बनाना चाहिए।

मक्कल निधि मैअम’ प्रमुख हासन ने यूट्यूब के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए यह कहा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक कानून संशोधन अध्यादेश को मंजूरी देकर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा सहित कठोर दंड के प्रावधान का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

हासन ने एक सवाल के जवाब में कहा , ‘आप तय करेंगे कि मुझे क्या होना चाहिए… मुख्यमंत्री या विपक्षी नेता।’ जाति प्रथा के उन्मूलन पर उन्होंने कहा, ‘यह एक रोग है और इसका खात्मा होना चाहिए। जाति आधारित भेदभाव गरीबी का एक कारण है। जाति का फौरन उन्मूलन नहीं हो सकता।’

कमल ने व्यक्तिगत स्तर पर इसमें बदलाव की अपील की। उन्होंने ग्राम स्वराज को एक संभावना बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक गांव को पहले ही गोद ले चुकी है तथा और भी गांवों को गोद लेगी।

Related posts

उपचुनाव की जीत पर बोले पायलट, हमने बीजेपी को नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार को हराया

Vijay Shrer

9 जनवरी 2022 का राशिफल: व्यापार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

Health tips: करेला खाने से कई बीमारियां होंगी दूर, जनिए कितना है लाभदायक ?

Saurabh