featured मनोरंजन

अक्षय कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

Akshay Kumar

Akshay Kumar Corona Positive: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अक्षय ने खुद को ही घर पर होम क्वारंटीन कर लिया है, और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। अक्षय ने पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी।

अक्षय कुमार का बयान

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बयान जारी किया और कहा,  ”आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि, मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मेरा आप लोगों से निवेदन है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। और अपना ध्यान रखें। मैं जल्द ही स्वस्थ होकर एक्शन में वापस लौटूंगा।”

रामसेतु की शूटिंग

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु की शूटिंग में व्यस्थ थे। लेकिन कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता को ब्रेक लेना पड़ा है। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने रामसेतु में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था।

मुंबई में कोरोना का प्रकोप

हर गुजरते दिन के साथ महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वायरस की चपेट में अभी तक तमाम सेलेब्स आ चुके हैं। हाल ही में संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आमिर खान ने टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह, अनुपम खेर, और बप्पी लहरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

लॉकडाउन ना लगाने की अपील 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर फिर से लॉकडाउन नहीं लगाये जाने की गुजारिश की है। शुक्रवार को लिखे गये इस खत में FWICE ने‌ कहा है कि पिछले साल लगाये गये लॉकडाउन से फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ा था और लाखों मजदूरों, तकनीशियनों और कलाकारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था।

Related posts

पूर्व सैनिक के परिवार से मिले राहुल गांधी : कहा किया गया गलत बर्ताव

shipra saxena

चीन के 3 पत्रकारों को भारत छोड़ने का आदेश

bharatkhabar

एक दिन की उत्तराखंड सीएम सृष्टि पहुंची विधानसभा, प्रोटोकल मंत्री ने किया स्वागत

Aman Sharma