Breaking News featured यूपी

ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा भाजपा में सम्मान- पंडित सुनील भराला

sunil bharala 1 ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा भाजपा में सम्मान- पंडित सुनील भराला

शामली। पश्चिमी यूपी ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा भाजपा में सम्मान पंडित सुनील भराला शामली रजवाड़ा वेंकट हॉल में आयोजित सम्मेलन में कैराना संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभाओं से पधारें ब्राह्मण समाज के प्रमुख सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पंडित सुनील भराला पूर्व राष्ट्रीय सह-संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उत्तर प्रदेश ने समाज के अंदर व्याप्त आक्रोश को सुना।

sunil bharala 1 ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा भाजपा में सम्मान- पंडित सुनील भराला
समाज के नेतृत्वकर्ता पंडित मामचंद शर्मा तथा पंडित ओमपाल शर्मा पंडित अनिल शर्मा नए संयुक्त रुप से कहा कि आज तक 1 लाख 20 हजार ब्राह्मणों का एक-एक वोट भाजपा को ही जाता था लेकिन संगठन और सरकार में हमारे समाज के उपेक्षा की जाती है खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमारे समाज को उतनी भागीदारी और अहमियत नहीं दी जाती।

उन्होंने पहली बार इस समाज की पीड़ा को पूछने के लिए पंडित सुनील भराला को बधाई दी और कहा कि इस समय खेतों में बछड़े बैल और नीलगाय बहुत ज्यादा नुकसान करते हैं और सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार पर भी कोई लगाम नहीं है।

समाज की समस्याओं को सुनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सुनील भराला ने अपने वक्तव्य में कहां थी भाजपा प्रत्याशी और स्वर्गीय चौधरी बाबू हुकुम सिंह जी की पुत्री मृगांका सिंह जी को इस चुनाव में लग कर के जिताना है। खेतों में बछड़ों और नीलगाय के द्वारा जो नुकसान किया जा रहा है।

उसके लिए सरकार ने नंदी गौशाला योजना लागू की है जिसके माध्यम से इस समस्या का निदान हो जाएगा इसके अतिरिक्त ब्राह्मण समाज की भाजपा संगठन में और सरकार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है प्रदेश अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री आप ही के समाज से आते हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज की भागीदारी बढ़ाई जाएगी

गठबंधन के प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए श्री भराला ने कहा कि जब वोट मांगने का क्रम आता है गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम अपने आपको गुर्जर बताने लगते हैं लेकिन जैसे ही उनकी जीत सुनिश्चित होती है वह कट्टर मुसलमान बन जाते मैं गुर्जर भाइयों से निवेदन करता हूं उनको गंगा जल छिड़क कर घर वापसी कराई जाए और भाजपा के पक्ष में वोट डलवाया जाए।

क्योंकि इनके बहुसंख्यक होने से किसी भी जाति का हिंदू समाज पलायन को मजबूर हो जाएगा जिसकी लड़ाई बाबू हुकुम सिंह जी ने यही से शुरू की थी।

मतदाता सूची में देखने पर यह पता चलता है कि हिंदू मुस्लिम जनसंख्या का अनुपात कितना तेजी से बढ़ रहा है, इसे देखते हुए सभी हिंदू समाज को जो कि हम दो हमारे एक पर सिमट चुका है उसे हम दो हमारे पांच के नारे को बुलंद करना होगा इसी पर चलना होगा हमें स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह जी की लड़ाई को जारी रखना है।

कैराना से हिंदू समाज के पलायन को रोकना है इसके लिए सभी को एकजुट होकर एक एक मत भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को देने का आवाहन किया।इस पर समस्त समाज ने सहमति जताते हुए हाथ उठाकर कहा कि ब्राह्मण समाज का एक-एक मत भाजपा प्रत्याशी को जाएगा और साथ ही हिंदू समाज के अन्य जातियों को भी भाजपा के पक्ष में वोट करवाने के लिए प्रयास करेंगे।

Related posts

रेप पीड़िता को SC से क्लीन चिट, 8 सितंबर को होगा गर्भपात

Pradeep sharma

सलमान इन ‘संकट अगेन’, फैसले को चुनौती देगी राजस्थान सरकार

Rahul srivastava

नहीं थम रहा पद्मावत का विरोध, सिनेमा हॉल पर फेंका गया पेट्रोल बम

Breaking News