Breaking News यूपी

आजादी के 75वें साल को मनाने की कार्ययोजना हुई तैयार

WhatsApp Image 2021 08 10 at 9.51.01 PM आजादी के 75वें साल को मनाने की कार्ययोजना हुई तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश अनुसार लखनऊ नगर निगम द्वारा भारत की 75वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनाँक नौ से 16 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव-75 वर्ष का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में मेरा मान मेरा राष्ट्रगान, मेरा गाँव मेरी धरोहर, बुजुर्गों की बात देश के साथ, स्मरणीय उत्सव, हमारा तिरंगा हमारा स्वाभिमान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, रोड म्युजियम, डिजिटल थियेटर सहित निबंध प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस कार्यक्रम, काव्य पाठ, कहानी लेखन एवं जागरुकता रैली इत्यादि कार्यक्रम विभिन्न स्तरों पर आयोजित किये जायेंगे।

WhatsApp Image 2021 08 10 at 9.51.02 PM 1 आजादी के 75वें साल को मनाने की कार्ययोजना हुई तैयार

महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्य किए जाने के बिंदु तय किए गए। आजादी का अमृत महोत्सव-75 वर्ष अंकित किये हुए नगर के तीन प्रमुख स्थानों पर हाई राइज बलून स्थापित किए जाएंगे l

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया। रैली में महापौर सयुंक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कल्याण मंडप (महानगर) से शुरू होगी।

WhatsApp Image 2021 08 10 at 9.51.02 PM आजादी के 75वें साल को मनाने की कार्ययोजना हुई तैयार

उसके बाद कपूरथला अलीगंज से होते हुए वापस कल्याण मंडप पर समापन होगा। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, पार्षद मुन्ना मिश्रा, शैलेंद्र सिंह बल्लू आदि मौजूद रहे।

Related posts

15 नवंबर को सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में आजादी रंगोत्सव का होगा आयोजन

Neetu Rajbhar

आखिर क्या है डीएसपी देवेंद्र मिश्रा की कथित चिट्ठी का राज, पुलिस का कहना- चिट्ठी पुलिस रिकॉर्ड में है ही नहीं

Rani Naqvi

दलित लड़की से शादी कर राहुल समाज के सामने मिसाल पेश कर सकते हैं- रामदास अठावले

Pradeep sharma