Breaking News यूपी

इलाहाबाद हाई कोर्ट में नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, इन्हें मिला पद

इलाहाबाद हाई कोर्ट में नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, इन्हें मिला पद

प्रयागराज: न्यायमूर्ति एमएन भंडारी अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। दरअसल मुख्य न्यायाधीश के रिटायक होने के चलते अब पद खाली हो रहा है। ऐसे में एमएन भंडारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। वह 26 जून से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

संजय यादव रिटायर

12 जून को अपना पद संभालने वाले चीफ जस्टिस संजय यादव 25 जून को रिटायर हो रहे हैं। वह सिर्फ 13 दिन ही मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे। अब राष्ट्रपति के आदेश के बाद एमएन भंडारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

कौन हैं एमएन भंडारी

न्यायमूर्ति एमएन भंडारी इसके पहले राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं। फिर 2019 में वह इलाहाबाद हाईकोर्ट आ गए। उन्हें जोधपुर और जयपुर की हाईकोर्ट में काम करने का अनुभव है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी सेवा, सिविल, संवैधानिक, श्रम, अपराधिक जैसे मामलों में उन्होंने वकालत की है। वह अपने कार्यकाल से 2022 में सेवानिवृत्त होंगे।

Related posts

AMU के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, 22 दिसंबर को होगा ऑनलाइन कार्यक्रम

Aman Sharma

दैनिक राशिफल: जानिए आज का दिन आपके लिए कितना लाभकारी होने वाला है

Aditya Mishra

सेना मोदी की निजी सम्पत्ति नहीं, आर्मी का उपयोग राजनीति में न करें: राहुल गांधी

bharatkhabar