बरेली: बीते 31 मई को बरेली के इज्जत नगर में इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था, जिसके आरोपियों की तलाश लगातार पुलिस को थी। इन सभी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गैंग रेप कांड में कुल 6 आरोपी शामिल थे, जिन्हें बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुख्य आरोपी अधिवक्ता नरेश और उसके साथी धर्मेंद्र भी शामिल हैं। इन दोनों पर 20 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। बता दें कि बीते 31 मई को भगवानपुर धीमरी गांव में एक इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था, जिसके बाद इस मामले ने सभी को परेशान कर के रख दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया।
बदनामी के डर से छुपाया था मामला
खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा ने बदनामी के डर से शुरुआत में पूरे मामले को छुपा लिया। फिर उसने अपनी बहन को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजनों ने थाना इज्जत नगर में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। जिनमें से 2 लोगों को उसी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य लोगों को भी अब पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।