featured यूपी

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन में दी धमकी और रात में कर दिया कत्ल

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन में दी धमकी और रात में कर दिया कत्ल

शाहजहांपुरः यूपी में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि दिन में धमकी दी और फिर रात में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने किसान को दिन में हत्या की गवाही से अपना नाम हटाने के लिए कहा था, जब किसान नहीं माना तो रात में उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने किसान के शव को खींचकर सौ मीटर दूर फेंक दिया। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला थाना बंडा के ररूआ गांव की है, जागेश्वर के बहनोई रामकिशन की 15 साल पहले हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप गांव के कलुआ, हरिओम, अरविंद और शेर सिंह पर था। मामले में सभी को जेल हो गई। बहनोई की हत्या में जागेश्वर मुख्य गवाह था। परिजनों का आरोप है कि 15 साल पहले हुई हत्या के मामले में जागेश्वर की गवाही से सभी को सजा हो सकती थी।

चारपाई से सौ मीटर दूर मिला शव

जानकारी के मुताबिक, दिन में आरोपियों ने जागेश्वर को गवाही से हटने के लिए धमकाया था। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी थी। सोमवार रात जागेश्वर खेत में रखवाली के लिए गया था। इस दौरान मौका पाकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियो ने शव को जागेश्वर की चारपाई से सौ मीटर घसीटकर ले गए और वहीं फेंक दिया। अगली सुबह मृतक का भांजा खेत पर गया तो चारपाई पर खून देखकर परिवार वालों को सूचित किया, जिसके बाद खेत में लथपथ जागेश्वर का शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related posts

MP के कांग्रेस नेता पटेरिया ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

Rahul

उत्तर प्रदेशः हरदोई जिला में विद्युत विभाग की हो रही किरकिरी, कर्मचारी रहते हैं नशे में धुत्त

mahesh yadav

दिल्ली-गाजियाबाद पहुंची पंचकूला की आग, डीटीसी बस में लगाई आग

Pradeep sharma