उत्तराखंड

ग्राम पंचायत सदस्य पर दबंगई का आरोप

BJP ग्राम पंचायत सदस्य पर दबंगई का आरोप

देहरादून। प्रदेश में दंबग नेताओं का बोलबाला एक बार फिर से देखने को मिला है। मामला है प्रदेश के जिला पंचायत ग्राम पंचायत सदस्य विजय भट्ट का जिनपर आरोप है कि वे अपने आप को क्षेत्र पंचायत सदस्य बताकर अनाप शनाप सूचनाएं मांगते है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अधिकारी मुस्तफा खान विकास के लिए अच्छी खासी पहल कर रहे हैं लेकिन बंजारावाल क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति भट्ट और के उनके पति विजय भट्ट भाजपा का नाम लेकर उन पर अनाप शनाप आरोप लगा रहे है।

bjp

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ मुस्तफा खान का कहना है कि विजय भट्ट जो ग्राम पंचायत सदस्य है अपने आप को क्षेत्र पंचायत सदस्य बताकर अनाप शनाप सूचनाएं मांगते है, जिसके कारण समस्या आ रही है। वैसे भी पंचायत राज एक्ट के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति अथवा उनके किसी रिश्तेदार को बैठकों में आने का अधिकार नहीं है लेकिन श्री भट्ट लगातार ऐसा दुस्साहस करते आ रहे है। भाजपा का नाम लेकर लोगों को अनावश्यक रूप से प्रभावित करने का काम भी करते है। मौ खान ने यह भी बताया कि श्री भट्ट ने अनावश्यक रूप से क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में आना न छोड़ा तथा ऊल जलूल सूचनाएं मांगनी बंद न की तो वह उनके विरूद्ध न्यायालय की शरण लेंगे।

Related posts

हिमालयी राज्यों को मिलेगा रोजगार, सरकार लगा रही जागरूकता शिविर

Trinath Mishra

उत्तराखंड के आगामी चुनाव में बगैर मुख्यमंत्री चेहरे के जाएगी भाजपा

shipra saxena

सीएम त्रिवेंद्र ने की ,अल्मोड़ा और नैनीताल घोषणाओं की समीक्षा

Aman Sharma