featured देश

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में अभी तक कोरोना महामारी के 2902 पॉजिटिव केस सामने आए

लव अग्रवाल 1 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में अभी तक कोरोना महामारी के 2902 पॉजिटिव केस सामने आए

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में अभी तक इस महामारी के 2902 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 68 लोगों की मौत हुई है, 183 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 1023 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अब तक सामने आए 30 फीसदी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के नौ फीसदी मरीज 0-20 साल की आयु के हैं। 42 फीसदी मरीज 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 फीसदी मामले 41-60 वर्ष की आयु के हैं, और 17 फीसदी मरीज 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है। अब तक देशभ में 2,902 COVID19 के पॉजिटिव केस आए हैं।

वहीं शुक्रवार से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 12 मौतें भी हुई हैं। अब तक 68 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। 183 मरीज इस दौरान ठीक हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि तबलीगी जमात के 22 हजार सदस्यों और उनके संपर्कों का पता चला है, उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।

Related posts

बजाज फिनसर्व #JustEMI वाली Sparkling Diwali ऑफर से जरूरतमंदों को पहुंचा रहा आसान लोन

Trinath Mishra

जीएसएलवी- एफ05 का सफलता पूर्वक लॉन्च, मौसम की देगा सही जानकारी

shipra saxena

योगी की दूसरी कैबिनेट मीटिंग, एजेंडे में शामिल मुद्दे पर हो सकता है फैसला

shipra saxena