देश featured राज्य

CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 से ज्यादा लोगो से हुई पूछताछ

CBSE 1 CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 से ज्यादा लोगो से हुई पूछताछ

नई दिल्ली। सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक 30 से ज्यादा लोगो से पूछताछ की जा चुकी है। ये सभी लोग या तो कोचिंग सेंटर के टीचर है या फिर स्टूडेंट हैं। अभी तक इस मामले में कोई भी अहम कड़ी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज भी राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर चलाने वाले विक्की से पूछताछ की जाएगी। कल रात उसे पूछताछ के बाद जाने दिया गया था। शुक्रवार को फिर उसे बुलाया गया है।

CBSE 1 CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 से ज्यादा लोगो से हुई पूछताछ

 

बता दें कि पुलिस के मुताबिक कल रात सीबीएसई के तीन अधिकारियों से बातचीत हुई थी जिससे पूछताछ नहीं कहा जा सकता है. बातचीत के दौरान उनसे सीबीएसई के पेपर्स को लेकर क्या प्रोसीज़र होता है इससे जुड़ी जानकारी ली गयी थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में पैसो के लेन देन के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है। सीबीएसई की 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक मामले में अभी तक इसके मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं दिल्ली पुलिस की जांच जारी है जिसके सिलसिल में पुलिस ने बीते बुधवार रात करीब 10 जगहों पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस ने छापेमारी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी आर पी उपाध्याय ने कहा है कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि यह लीक अखिल भारतीय स्तर पर हुई हो। लेकिन अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो हम दिल्ली के बाहर भी टीमें भेजेंगे। इस मामले में सीबीआई की तरफ से शिकायत मिलने पर दो एफआईआर दर्ज की गई थी।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.8 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

Rani Naqvi

हमीरपुर: घातक रसायनिक पदार्थों को मिलाकर बनाई जाती थी नकली शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shailendra Singh