featured देश

पश्चिम बंगाल में ड़ा हादसा, बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह गिरा

पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में ड़ा हादसा, बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह गिरा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की एक इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह गिर गया। स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुए इस हादसे में कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर गिर गया। अधिकारी ने कहा कि जहां इमारत का हिस्सा गिरा है, वहां निर्माण गतिविधि चल रही थी। वहीं, हादसे से संबधिंत किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

बता दें कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे के एक प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एक है। इमारत करीब 100 साल पुरानी बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा नई दिल्ली लाइन पर है। बंगाल के इस रेलवे स्टेशन पर जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त यहां बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। हादसे को देखते हुए स्टेशन पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आपदा प्रबंधन दल के साथ रेलवे और स्थानीय पुलिस के लोग भी शामिल थे।

Related posts

राज कुंद्रा पॉर्न केस में नया खुलासा, आरोपी उमेश कामत के बनाए वीडियो चढ़े मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे  

Rahul

डेढ़ घंटे बंद रहने के बाद WhatsApp सर्विस बहाल, ट्विटर पर बना मजाक

Rahul

सरकार सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार : पीएम मोदी

shipra saxena