Breaking News यूपी

इन 6 रूटों पर ठप हो गया एसी जनरथ बसों का संचालन, जानिए क्यों

इन 6 रूटों पर ठप हो गया एसी जनरथ बसों का संचालन, जानिए क्यों

लखनऊ: लखनऊ से प्रदेश के अलग-अलग हिस्से को जोड़ने वाली बस सेवा में जनरथ बस का बहुत महत्व है। यह एसी बस यात्रियों के लिए उनके सफर को आसान बना देती है, लेकिन अब कुछ कारणों से अलग-अलग 6 रूटों पर इन बसों का संचालन रुक गया है।

टायर की कमी से बंद संचालन

6 रूट पर चलने वाली एसी बस के टायर फट गये, डीपो में इस दौरान नए टायर उपलब्ध नहीं हैं। इसी के चलते करीब 23 बसों का संचालन रोक दिया गया है। डीपो की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 बसें ऐसी हैं, जिनका संचालन रोका गया है। इसके पीछे मुख्य वजह कलपुर्जों की और टायर की कमी है।

इन रूटों पर नहीं मिलेगी सुविधा

लखनऊ से आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और सहारनपुर के लिए जाने वाली जनरथ बस कुछ दिन स्थगित रहेगी। 23 ऐसी बसे हैं, जो प्रभावित हुई हैं। जनरथ बस से सफर करना काफी सुविधाजनक होता है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन अभी इस समस्या के चलते संचालन प्रभावित हुआ है।

Related posts

प्रियंका गांधी ने श्रमिकों के लिए राजस्थान से आई बसों को राज्य में आने के लिए मांगी अनुमति

Rani Naqvi

पाकिस्तान में मशहूर कव्वाल अमजद फरीद साबरी की हत्या

bharatkhabar

केशव मौर्य के पिता की तेरहवीं आज, CM योगी होंगे शामिल

mahesh yadav