featured यूपी

इन शहरों के लिए शुरू होने जा रहा AC बस का सफर

इन शहरों के लिए शुरू होने जा रहा AC बस का सफर

लखनऊ: भीषण गर्मी के बीच अगर आपको यातायात के साधन एयर कंडीशनर युक्त मिले तो, दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार इसी पर काम कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में 8 ऐसे शहर हैं, जिनके लिए AC बस का संचालन शुरू हो जाएगा।

इन शहरों में मिलेगी सुविधा

एसी बस की सुविधा लखनऊ से 8 महानगरों के लिए शुरू की जा रही है। महामारी धीरे-धीरे खत्म हो रही है, ऐसे में अब सुविधाओं को और बेहतर करने को जोर दिया जा रहा है। एसी बसों में ऐसी जनरथ, शताब्दी और वोल्वो बसें शामिल हैं, इनका संचालन चिन्हित रूट पर किया जाएगा।

15 जून से शुरू होगी AC बस सर्विस

एसी बस का संचालन 15 जून से शुरू हो जाएगा, इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी रखी गई है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए सभी यात्री 13 जून से लाभ उठा सकते हैं। सभी अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग बस स्टैंड से किया जाएगा। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर 25, 26, 27 और 28 निर्धारित किए गए हैं।

राजधानी लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली और बलिया के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। विभाग के अनुसार ये ऐसे रास्ते हैं, जहां पर एसी बस से चलने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। इसीलिए इन रूट पर यह सुविधा शुरू की जा रही है।

Related posts

उप्रः शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी के यहां प्रदर्शन

mahesh yadav

दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को अभी करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें कब तक रहेगी रोक?

Shailendra Singh

आज का राशिफल, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

rituraj