featured देश

आखिर वायरल हुई तस्वीर पर क्यों भिड़े ABVP और जम्मू यूनिवर्सिटी छात्र?

jammu univercity student आखिर वायरल हुई तस्वीर पर क्यों भिड़े ABVP और जम्मू यूनिवर्सिटी छात्र?

जम्मू। राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में आयोजित चैंपियनशिप को समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। ये चैंपियनशिप जम्मू यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के दौरान हुई। जहां पर दो छात्रों पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है।

jammu univercity student आखिर वायरल हुई तस्वीर पर क्यों भिड़े ABVP और जम्मू यूनिवर्सिटी छात्र?

तस्वीरों से शुरु हुआ विवाद:-

दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। इन तस्वीरों में दिखाया जा रहा था कि 2 स्टूडेंट राष्ट्रगान के दौरान एक दूसरे से बात कर रहे थे। जिस समय टूर्नामेंट का उद्घाटन था यानि कि 3 अप्रैल। इस फोटो के वायरल होते ही एबीवीपी के छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में जबरदस्ती घुस आए और प्रदर्शन करने लगे।

jammu university आखिर वायरल हुई तस्वीर पर क्यों भिड़े ABVP और जम्मू यूनिवर्सिटी छात्र?

कहा जा रहा है जिस दिन वो यूनिवर्सिटी परिसर में आए उस दिन वहां पर जम्मू यूनिवर्सिटी और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलेजी के बीच फुटबॉल मैच था। इस बीच नारेबाजी कर वो लोग हंगामा करने लगे। उनका कहना है कि जब तक छात्र माफी नहीं मांगते , टूर्नामेंट में किसी मैच को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

समय से पहले ही खत्म हुई चैंपियनशिप:-

वहीं इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के वाइंस चांसलर प्रोफेसर आर डी शर्मा का कहना है एबीवीपी के आरोंपो की जांच की जाएगी। लेकिन चैंपियनशिप में किसी भी तरह के खलल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जम्मू में पहली बार ऐसी किसी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसका सुझाव कश्मीर के गवर्नर एन एन वोहरा ने दिया था। इस टूर्नामेंट का समापन 9 अप्रैल को होना था लेकिन हंगामे के बाद इसे 8 अप्रैल को ही समाप्त कर दिया।

दूसरी तरफ चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे कश्मीरी छात्रों ने राष्ट्रगान के अपमान की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि एबीवीपी छात्रों के कहने पर फुटबॉल फाइनल के बीच में दोबारा राष्ट्रगान गाया गया लेकिन इससे भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए।

Related posts

खत्म हुआ इंतजार, मिर्ज़ापुर 3 की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन हो रही रिलीज

Rahul

राजस्थान: धौलपुर ABVP ने स्टूडेंट्स की समस्याओं पर प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

Sachin Mishra

यूपी चुनाव को लेकर शाह की हुंकार: मतदाताओं की पसंद होगी भाजपा

bharatkhabar