featured यूपी

वैक्सीनेशन के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही अभाविप

पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही अभाविप

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) लोगों को कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक कर रही है। अभाविप के कार्यकर्ता वैक्सीनेशन केन्द्रों पर लोगों की मद्द कर रहे हैं। अवध प्रांत के रायबरेली में अभाविप कार्यकर्ताओं ने हरचंदपुर विभाग कार्यालय पर टीकाकरण केंद्र स्थापित कर लोगों का टीकाकरण करवाया और उन्हें पौधे भेंट कर सम्मानित भी किया। इस केन्द्र पर टीकाकरण कराने आने वाले लोगों को वैक्सीनेशन के बाद अभाविप के कार्यकर्ता एक-एक पौधा भेंट कर रहे हैं।

‘‘कोरोना की घात विषैली, सभी ओर है हाहाकार। अपने घर क्या पूरे जग में हम करते सेवा सत्कार’’ का पोस्टर लगाकर अभाविप के कार्यकर्ता वैक्सीन केन्द्रों पर आने वाले लोगों की मदद कर रहे हैं। अभाविप के कार्यकर्ता आनलाइन पंजीकरण कराने में सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए भी लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं।

अभाविप रायबरेली के विभाग संगठन मंत्री आशुतोष ने बताया कि अभाविप के कार्यकर्ता शत प्रतिशत टीकाकरण हो इस पर फोकस कर रहे हैं। इसमें अभाविप की कार्यकर्ता बहनें भी बड़ी संख्या में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन को भी अवगत कराया गया है कि जहां भी जब भी जरूरत हो अभाविप के कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर हैं।

Related posts

हार्दिक पटेल जेल से छूटे, ‘हीरो’ जैसा स्वागत

bharatkhabar

मुलायम को पंसद नहीं आया राहुल-अखिलेश का साथ

kumari ashu

कौन है बलूच आर्मी जिसने पाकिस्तान की नाक में डाली नकेल?

Mamta Gautam