खेल

रियो में भारत को पदक न मिलने पर बिंद्रा ने सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार

Abhinav Bindra 1 रियो में भारत को पदक न मिलने पर बिंद्रा ने सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। खेलों के महाकुंभ बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में चल रहे ओलम्पिक खेलों में भारत को अब तक एक भी पदक न मिलने के लिए भारत की व्यवस्था जिम्मेदार है। ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए बिंद्रा ने कहा कि देश में खिलाड़ियों पर पर्याप्त निवेश करने के बाद ही उनसे पदक की उम्मीद की जानी चाहिए।

Abhinav Bindra

गौरतलब है कि बिंद्रा रियो ओलम्पिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक से चूक गए। बिंद्रा ने भारतीय व्यवस्था पर निशाना साधने के लिए मंगलवार को ट्विटर का रुख किया।

उन्होंने ट्वीट किया, “ब्रिटेन ने हर पदक पर 55 लाख पाउंड खर्च किए हैं। इतनी मात्रा में निवेश किए जाने की जरूरत है। जब तक देश में व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक पदक की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।”

बिंद्रा ने अपनी ट्वीट में ब्रिटेन के समाचार-पत्र ‘द गार्डियन’ में प्रकाशित लेख में दिए आंकड़ों का हवाला दिया है। इस लेख में प्रदर्शित किया गया है कि ब्रिटेन ने हर पदक के लिए कितनी भारी मात्रा में खर्च किया है।

गौरतलब है कि ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे अब तक के सबसे बड़े भारतीय दल को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी अपने पहले पदक का इंतजार है।

भारत लंदन ओलम्पिक-2012 में सर्वाधिक छह पदक लाने में सफल रहा था।

 

Related posts

BCCI की 89वीं सालाना बैठक आज, बोर्ड ने जनरल मैनेजर केवीपी राव को नौकरी छोड़ने को कहा-

Aman Sharma

भविष्यवाणी: जसप्रीत बुमराह भारत के महान तेज गेंदबाज बनेंगे: अनिल कुंबले

Rani Naqvi

टीम इंडिया के साथ-साथ विराट कोहली भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर

mahesh yadav