दुनिया

ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे आबे

Sinjo ABe ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे आबे

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया पेसेफिक व्यापार सम्मेलन के लिए पेरू जा रहे आबे गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए।

sinjo-abe

आबे ने रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, “दुनिया के अन्य नेताओं से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

आबे ने कहा, “जापान-अमेरिका का गठबंधन जापान की कूटनीति और सुरक्षा की धुरी है। हमारे बीच अगर विश्वास कायम रहेगा, तभी यह गठबंधन कायम रहेगा। मैं ट्रंप के साथ ऐसा ही विश्वास बनाना चाहूंगा।”

सूत्रों के मुताबिक, अन्य एशियाई नेताओं की तरह, आबे भी यह जानने को उत्सुक हैं कि प्रचार अभियान के दौरान की गई ट्रंप की बयानबाजी किस हद तक नीतियों में तब्दील होगी। ट्रंप ने प्रचार के दौरान कहा था कि वह जापानी क्षेत्र से अमेरिकी सेना को हटा सकते हैं। आबे के एक शीर्ष सहयोगी कातसुयुकी कवई का कहना है कि ट्रंप की टीम के सदस्यों ने उनसे कहा है कि ट्रंप की पहले की गई टिप्पणियों को शब्दश: नहीं लिया जाना चाहिए।

Related posts

मशहूर मॉडल मारा मार्टिन ने ब्रेस्टफीड करवाते हुए किया रैंप वॉक,वीडियो वायरल

rituraj

नवाज नहीं कर सकेंगे सियासत,कोर्ट ने जीवन भर के लिए किया अयोग्य घोषित

lucknow bureua

अमेरिका के इस शहर का पीनी हो चुका है जहरीला

Rani Naqvi