दुनिया

अब्दुल बासित का पाक ने किया प्रमोशन, अब कहलाएंगे विदेश मंत्री

Abdul Basit said if the Kashmiris are happy in India then stay there अब्दुल बासित का पाक ने किया प्रमोशन, अब कहलाएंगे विदेश मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने भारत में उसके उच्चायुक्त अब्दुल बासित का प्रमोशन कर दिया है और वो जल्द ही विदेश सचिव की कमान संभालेंगे। बासित को एजाज अहमद चौधरी की जगह नियुक्त किया गया है जो अब अमेरिका के लिए पाकिस्तान के राजदूत होंगे। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है फिलहाल विदेश विभाग अभी शरीफ के पास है। खबरों की मानें तो बासित की नियुक्ति से संबंधित फैसले की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है।

Abdul Basit said if the Kashmiris are happy in India then stay there अब्दुल बासित का पाक ने किया प्रमोशन, अब कहलाएंगे विदेश मंत्री

फिलहाल अब्दुल भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त हैं और इस पद के दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। हालांकि उन्हें इस पद के लिए तीन साल पहले चुना गया था लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी। इससे पहले वो जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत के पद पर आसीन थे।

बताया जा रहा है अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत सैयद जलील अब्बासी जिलानी ने अपना कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ दिया और ऐजाज के वॉशिंगटन पहुंचने तक रिजवान सईद शेख उप राजदूत के तौर पर कार्यभाल संभालेंगे।

Related posts

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने किशोर अवस्था में किया था ये काम, खुद किया कबूल

Breaking News

पाक अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

rituraj

दुनिया के टॉप 10 ताकतवर शख्सियतों की लिस्ट में पीएम मोदी हुए शुमार

rituraj