Breaking News featured पंजाब

‘आवाज ए पंजाब’ नहीं लडे़गी पंजाब विधानसभा चुनावः नवजोत सिंह सिद्धू

NAVJOT SINGH SIDDHU ‘आवाज ए पंजाब’ नहीं लडे़गी पंजाब विधानसभा चुनावः नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अटकलों का बाजार गरम था, कि बुधवार को सारे रहस्यों से पर्दा हटाते हुए कहा कि ‘आवाज ए पंजाब’ कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, यह बस एक फोरम है और फोरम किसी भी प्रकार से आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव का हिस्सा नहीं बनेगी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा से त्यागपत्र देने के बाद सिद्धू आप में शामिल होगे, फिर कुछ कारणों के चलते सिद्धू ने आप में जाने से मना कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद ही एक एलान किया जिसमें कहा गया कि वें एक पार्टी का गठन कर रहे हैं जिसका नाम ‘आवाज ए पंजाब’ है और इसमें कई सारे ऐसे लोगों के भी शामिल हाने की खबरें थीं जो कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रह चुके हों।

navjot-singh-siddhu

 

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को सिद्धू ने सारे अटकलों को दरकिनार करते हुए ‘आवाज ए पंजाब’ किसी प्रकार से विधानसभा चुनाव का हिस्सा नहीं होगी। आपको बता दें कि सिद्धू ने सितंबर के पहले सप्ताह में अधिकारिक रूप से अपनी नयी पार्टी आवाज -ए- पंजाब के गठन की घोषणा की थी। इस घोषणा से पहले सिद्धू के आप में शामिल होने की खबर आ रही थी जिसपर से सिद्धू ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि आदमी पार्टी और केजरीवाल उन्हें इस्तेमाल करना चाहते थे।

Related posts

Breaking News

दिल्ली के अधिकारी का फरमान: टॉप- लो वेस्ट ट्राउजर्स पहन ड्यूटी न करें महिलाएं

bharatkhabar

2 दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, इस बार द्रास में मनायेंगे दशहरा

Kalpana Chauhan