featured देश राज्य

आरूषि हत्याकांड से बरी हुए तलवार दंपत्ति, 4 साल बाद मिली रिहाई

Talwar couple

नई दिल्ली। नोएडा के बहुचर्चित आरूषि और हेमराज हत्या कांड में सजा काट रहे तलवार दंपत्ति राजेश और नुपुर तलवार को हाईकोर्ट ने बरी तो कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी उन्हें 2 दिन जेल में रहना पड़ा। लोकिन अब दो दिन बाद वे जेल से रिहा हो गए हैं।  तलवार दंपत्ति को सीबीआई ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से ही वो डासना जेल में बंद थे। हालांकि जेल से छुटने के बाद भी नुपुर और राजेश तलवार हर 15 दिन के बाद उन मरीजों को देखेंगे जो दांत की समसस्या से परेशान हैं।

Talwar couple
Talwar couple

बता दें कि तलवार दंपत्ति के वकील मीर अहमद ने पहले ही कहा था कि उनकी रिहाई सोमवार को हो सकती है। क्योंकि रिहाई के बाद महीने का दूसरा शनिवार आ गया था। उसके बाद डासना जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य ने कहा थाअदालती आदेश मिलने के बाद हम उनको रिहा करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी कैदी को जेल से रिहा करने की प्रक्रिया को पूरा करने के दो तरीके हैं।

वहीं जेल अधीक्षक ने कहा, या तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति सीधे जेल प्रशासन को भेजी जाए या फिर इसे सीबीआई अदालत के जरिए भेजा जाए जिसने उनको उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मौर्य ने कहा था, ‘‘99 फीसदी मामलों में हमें डाक के जरिए अदालती आदेश की प्रति मिलती है। अगर हमें फैसले की हॉर्ड कॉपी सीधे सौंप दी जाएगी तो हम उनको रिहा कर देंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2008 के इस दोहरे हत्याकांड के मामले में तलावार दंपति को बरी कर दिया था। आरुषि इस दंपति की बेटी थी और हेमराज घरेलू सहायक था।

Related posts

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल,पलायन करने को मजबूर हुए लोग

rituraj

जानें शिक्षक दिवस के बारे में महत्व, और राधाकृष्णन से जुड़े कुछ अनजान तथ्य

Nitin Gupta

देश में जीडीपी वृद्धि की धीमी दर को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं: प्रणब मुखर्जी

Rani Naqvi