featured यूपी

15 लाख करोड़ घोटाले के खिलाफ आप कार्यकर्ता कल पदयात्रा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन-संजय सिंह

IMG 20220827 211636 15 लाख करोड़ घोटाले के खिलाफ आप कार्यकर्ता कल पदयात्रा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन-संजय सिंह

IMG 20220827 211636 15 लाख करोड़ घोटाले के खिलाफ आप कार्यकर्ता कल पदयात्रा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन-संजय सिंह

राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल के साथ प्रेस वार्ता की, सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की 28 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख करोड़ के घोटाले को लेकर आप कार्यकर्ता पदयात्रा कर विरोध करेंगे। उन्होनें कहा की सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है। संजय सिंह ने कहा की इस पदयात्रा में हमारे कार्यकर्ता हाथों में बैनर , पोस्टर तिरंगा आदि लेकर जनता के बीच जायेंगे और उन्हें इस भर्ष्टाचार , महंगाई एवं बेरोज़गारी की स्थिति से जागरूक करेंगे। 15 लाख करोड़ की लूट का खुलासा करते हुए संजय सिंह ने कहा की जनता पर टैक्स लगाकर मोदी सरकार ने अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ़ करवा दिए और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। उन्होनें कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया जिसका भुगतान जनता कर रही है।

ठगी की शिकार हुई महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यलय, लगाई मदद की गुहार

संजय सिंह ने कहा की मोदी सरकार जिस तरह सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुँच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की कल की मुहीम का उद्देश्य यही रहेगा की 15 लाख करोड़ कहाँ गए ? इसका हिसाब दो वरना गद्दी छोड़ दो। सांसद संजय सिंह ने खुलासा करते हुए कहा की किस तरह से बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ गाँठ कर अपना कर्ज़ा माफ़ करवा रही हैं वो अविश्वसनीय है। उन्होनें कहा की आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ के कर्ज़े में डूबी थी लेकिन 410 करोड़ में इनका समझौता हो गया. अशोक इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 29524 का कर्ज़ा इन पर था लेकिन 5052 करोड़ रूपये में इनका स्टेलमेंट हो गया। एम् टेक ऑटो लिमिटेड कम्पनी पर 12641 करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन इनका सेटेलमेंट 2615 करोड़ रूपये देकर ये भी बरी हो गए, बड़ी संख्या में ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों के बारे में बताते हुए संजय सिंह ने कहा की ऐसी कंपनियों का कुल 3,53,655 करोड़ रुपया माफ़ कर दिया गया, क्या ये दुखद और चौंकाने वाले तथ्य नहीं है की आज देश का किसान फसल का दाम न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है, बेरोज़गार नौकरी न पाने के दुःख में डेप्रेशन में आकर ख़ुदकुशी कर लेता है लेकिन इन लोगों का क्या जो देश का पैसा गबन कर के बैठे हैं और बिना किसी डर के क्यूंकि वो जानते हैं की सरकार उनके साथ है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ वासियों को दी सौगात, 158 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

संजय सिंह ने कहा की इस तरह दोषी कंपनियों का कर्ज़ा सेटेलमेंट करवाना मुफ्त की रेवड़ी बांटना है जो केंद्र सरकार कर रही है। उन्होनें कहा की केंद्र ने जिस तरह साम्प्रदायिक मसलों में देश को फसाया है वो अत्यंत दुखद है और अफ़सोस की ऐसी निराधार बातों में फंसकर मासूम बच्चों की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है जिसपर किसी का ध्यान नहीं जाता। मिड डे मील के नाम पर बच्चों को नमक रोटी दी जा रही है, क्या यही है विकास ? सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए की कैसे खुद को वो विकास की पार्टी कहते हैं।

ट्विन टावर : 12 सेकेंड में मलबा बन जाएगा 800 करोड़ का Twin Tower

संजय सिंह ने कहा की केजरीवाल सरकार की नीतियों की हर तरफ प्रशंसा हो रही इसलिए हम केंद्र सरकार की आँखों में गड़ रहे हैं। ऑपरेशन लोटस पर बात करते हुए उन्होनें कहा की सरकार ने जो दांव शिंदे पर लगाया था वही दांव मनीष सिसोदिया पर लगाया था लेकिन यहाँ केंद्र सरकार नाकाम हो गई। संजय सिंह ने विधायक खरीदना, सरकार गिराना ये इनके पैंतरे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई सदस्य इनके झांसे में आने वाला नहीं है।

Related posts

विधायक नंद किशोर गुज्जर पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश

piyush shukla

नरेश अग्रवाल के समर्थकों ने फाड़े शिवपाल-मुलायम के पोस्टर

kumari ashu

शहीद गुरसेवक का शव पहुंचा तरनतारन, मंगेतर ने दी आखिरी विदाई

shipra saxena