featured देश राज्य

आप ने राज्यसभा में तीन सीटें की पक्की, पीएसी बैठक में लगेगी मुहर

aap pac meet

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ताधारी आप ने पहली बार राज्यसभा के लिए अपनी 3 सीटें पक्की कर ली है। लेकिन पार्टी की ओर से किसे उच्च सदन में भेजा जाएगा। इसे लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। इस बाबत बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक होनी है जिसमें राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों पर अंतिम मुहर लग सकती हैं। आप की 8 पीएसी को बुधवार को नामों पर आखिरी फैसला करना है। लेकिन बीते दिनों दिल्ली के सीएम और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों ही दिल्ली से बाहर थे। जबकि अब दोनों नेता वापस आ चुके हैं। तो उसके बाद इस बैठक का एलान किया गया है।

aap pac meet
aap pac meet

बता दें कि बीते 29 दिंसबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव और चुनावी प्रक्रिया तो शुरू हो गयी है। लेकिन AAP ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि यूपी के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का राज्यसभा जाना लगभग तय है और पार्टी में उनके नाम पर सहमति बन चुकी है। दो अन्य उम्मीदवारों में चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन गुप्ता और कारोबारी सुशील गुप्ता भी आ रहा है लेकिन फिलहाल इनके नामों पर मुहर नहीं लग सकी है।

वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों का खुलासा आखिरी पलों में किया जायेगा। संसद के उच्च सदन में उम्मीदवारी की दावेदारी को लेकर AAP के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के बगावती सुरों को देखते हुये पार्टी नेताओं ने सोची समझी रणनीति के तहत ही उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं किये हैं। आगामी 5 जनवरी को राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामंकन करने की आखिरी तारीख तय की गई है।

Related posts

बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर में फंसे भारतीय मजदूरों को नसीब तक नहीं हो रहा अंतिम संस्कार, जानिए कलेजा चीरती इन भारतीयों की कहानी..

Mamta Gautam

किसानों के बाद अब ये वर्ग भी सरकार के खिलाफ करेगा प्रदर्शन

Hemant Jaiman

सपा को झटका, प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

Rahul srivastava