Breaking News featured यूपी

अयोध्‍या जमीन विवाद: सांसद संजय सिंह बोले- ‘चंदा चोर’ मंदिर निर्माण में बाधक

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किले बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: अयोध्‍या जमीन खरीद में भ्रष्‍टाचार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए एक बार फिर भाजपा नेताओं पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है।

आप सांसद संजय सिंह ने आज मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि, भाजपा के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है। उन्‍होंने डीएम के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी नेताओं ने नजूल की जमीन को बिना फ्री होल्ड कराए बेच डाला।

सरकारी जमीन ट्रस्‍ट को बेचने का आरोप

आप सांसद ने कहा कि,  ‘मेयर, उसके भांजे ने नजूल की जमीन करोड़ों में बेची। सरकारी जमीन को ट्रस्ट को बेच डाला गया। उन्‍होंने कहा कि, भाजपा नेताओं, ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चंदा चोरी की है।

ट्रस्‍ट को नि:शुल्‍क मिले सरकारी जमीन: सांसद संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि, ‘चंदा चोर’ मंदिर निर्माण में बाधक हैं। सरकारी जमीन ट्रस्ट को नि:शुल्क मिले। सरकारी जमीन बेचने वालों के खाते सीज हों और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ट्रस्ट के चम्पत राय जी ने 23 मई को 92 लाख मालियत की ज़मीन 5 करोड़ 60 लाख में ख़रीदी। इसमें एक ज़मीन का टुकड़ा ऐसा भी है, जो निरस्त हो चुका है।

Related posts

जन्मशती के मौके पर 100 और 5 का सिक्का जारी करेगी तमिलनाडु सरकार, जाने क्या होगा खास

Rani Naqvi

5 राज्यों में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, कल चुनाव आयोग की मीटिंग में होगी हालातों पर चर्चा

Saurabh

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के आवास पर ताली थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन,

Aman Sharma