featured

योगी सरकार पर AAP सांसद का आरोप, मंत्री का नाम लेकर गिनाई घोटालों की लिस्ट!

योगी सरकार पर AAP सांसद का आरोप, मंत्री का नाम लेकर गिनाई घोटालों की लिस्ट!

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमला बोला है। संजय सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई की नौकरी और उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर एक के बाद एक कई सवाल किए।

योगी सरकार पर हमलावर आप सांसद संजय सिंह यहीं नहीं रूके, उन्होने एक के बाद एक प्रदेश सरकार पर आरोपों की छड़ी लगा दी। संजय सिंह ने कहा सीएम योगी यह बताए आप ऐसे व्यक्ति को मंत्री मंडल में कैसे रख सकते हैं।

मंत्री पर और भी कई गंभीर आरोप

संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए। संजय सिंह ने आरोप लगाया हैं कि मंत्री ने 1.26 करोड़ की जमीन 20 लाख रूपए में खरीदी, मंत्री ने अपनी माता जी के नाम पर 12 लाख की जमीन खरीदी जिसकी कीमत 5 करोड़ रूपए है। इसके साथ इटावा में मंत्री ने 2 करोड़ की जमीन 20 लाख रुपए में खरीदी। एक और जगह मंत्री जी ने 3 करोड़ की जमीन 8 लाख रुपए में खरीदी। यह सारी जमीने मंत्री बनने के बाद खरीदी गई है।

यह सारी जानकारी देते हुए संजय सिंह ने सरकार से पूछा कि इन जमीनों का पेमेंट कहा से किया गया है। क्या यह ‘स्वेटर घोटाले’ का पैसा है या ‘शिक्षण संस्थान’ को बदहाल कर जमीन का पैसा दिया गया है।

विद्यार्थियों को मिलती है लाठी

आम आदमी पार्टी सांसद ने योगी सरकार से पूछा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई को तो आप गरीब दिखाकर सरकारी नौकरी दे देते हैं। लेकिन प्रदेश का विद्यार्थी आपसे कोई मांग करता है तो आप उसपर लाठी चलवा देते हैं।

मंत्री के भाई ने इस्तीफा दिया

मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई की नियुक्ति के बाद काफी विवाद हुआ। इन विवादों पर वीराम लगाते हुए मंत्री के भाई ने नियुक्ति के बाद इस्तीफा दे दिया। मंत्री के भाई की नियुक्ति EWS(आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य अभायर्थी) कोटे से हुई थी।

Related posts

हीरानगर में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी, एक रेंजर की मौत

shipra saxena

अरूणाचल प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU के 6 विधायक बीजेपी में शामिल

Aman Sharma

लोगों से जुड़े रहने का लालू ने निकाला नायाब तरीका, जेल के अंदर भी रहेंगे सक्रीय

Vijay Shrer