featured पंजाब

दिल्ली के आप विधायक की जमानत याचिका खारिज

Naresh YaDAV दिल्ली के आप विधायक की जमानत याचिका खारिज

चंडीगढ़। पंजाब की एक अदालत ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली से विधायक नरेश यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। नरेश को पंजाब पुलिस ने रविवार को कुरान के अपमान की घटना के संबंध में गिरफ्तार किया था। घटना चंडीगढ़ से 100 किलोमीटर दूर मुस्लिम बहुल मालेरकोटला कस्बे में पिछले महीने घटी थी।

Naresh YaDAV

नरेश की जमानत याचिका पेश करते हुए उनके वकील ने अदालत से कहा कि आप विधायक ने जांच के दौरान पूरा सहयोग दिया और भविष्य में भी वह जांच के लिए मौजूद रहेंगे।

अदालत ने बुधवार को नरेश को एक अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले सोमवार को नरेश को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

पंजाब पुलिस ने नरेश यादव को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। मालेरकोटला अदालत द्वारा नरेश यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने 24 जून को पवित्र ग्रंथ के अपमान की घटना के संबंध में आप विधायक से नौ जुलाई को करीब आठ घंटे पूछताछ की थी। आप विधायक के खिलाफ इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के मुख्य आरोपी विजय कुमार ने दावा किया है कि नरेश यादव ने कुरान फाड़ने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये दिए थे।

Related posts

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब के पठानकोट रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस से 6 संदिग्धों गिरफ्तार

Rani Naqvi

छठ पूजा के लिए सजा लालू का घर, तेजप्रताप ने पूरी की तेजस्वी की कमी

Pradeep sharma

गाजियाबादः धूं-धूं कर जला केमिकल से भरा टैंकर, फायर ब्रिगेड का 5 गाड़ियों ने मिलकर बुझाई आग

Shailendra Singh