Breaking News featured देश पंजाब

आप विधायक ने पहले दिया था इस्तीफा अब ले लिया वापस, बताई ये वजह

aap mla amarjit singh आप विधायक ने पहले दिया था इस्तीफा अब ले लिया वापस, बताई ये वजह

चंडीगढ़। कांग्रेस में शामिल होने के छह महीने बाद, बागी आम आदमी पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया, उन्होंने कहा कि वह लोगों पर उपचुनाव का “अतिरिक्त वित्तीय बोझ” नहीं डालना चाहते हैं।

बागी AAP नेता सुखपाल सिंह खैहरा के बाद सैंडोआ दूसरे विधायक हैं जिन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। रोपड़ विधायक ने गुरुवार को कहा, “मैंने एक विधायक के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। मैंने यह फैसला लिया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि राज्य के लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डाला जाए।” उन्होंने अपने इस्तीफे की वापसी के बारे में पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को लिखा है।

अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने कहा कि एक विधायक अपनी स्वीकृति से पहले किसी भी स्तर पर अपना इस्तीफा वापस ले सकता है। सैंडोआ जो पंजाब में रोपड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने मई में लोकसभा चुनाव से पहले पक्ष बदल दिया था।

Related posts

गोद लिए गांव पहुंचे सचिन, विकास पर जताई खुशी

bharatkhabar

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पर लगे संपत्तियों में गड़बड़ियों सहित कई गंभीर आरोप, CBI ने दर्ज की FIR

Trinath Mishra

चौथे कार्यकाल से पहले रूस में पुतिन का विरोध, 1600 गिरफ्तार

rituraj