featured यूपी

दिल्ली के आप विधायक राघव चड्ढा को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करना पड़ा महंगा

आप दिल्ली के आप विधायक राघव चड्ढा को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करना पड़ा महंगा

नोएडा। दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक ट्वीट करना महंगा पड़ गया। नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। राघव चड्डा ने शनिवार को ट्वीट कर अफवाह उड़ाई थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले लोगों को पुलिस डंडा मारकर खदेड़ रही है।

बता दें कि राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली से पलायन करके जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘योगी जी बोल रहे हैं कि तुम लोग (मजदूर) दिल्ली क्यों गए थे? अब तुम लोगों को कभी दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।’ हालांकि चौतरफा घिरने के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर लिया।

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने दी थी तहरीर

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा पुलिस को तहरीर दी थी। प्रशांत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘राघव चड्ढा के ट्वीट से प्रदेश में ऐसे समय कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।’ प्रशांत की तहरीर पर नोएडा पुलिस ने राघव चड्ढा के खिलाफ आईपीसी 500, 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related posts

iPhone 12 पर Amazon दे रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

Rahul

डीएम ने केंद्रीय बल के जवानों के साथ शहर में निकाला फ्लैग मार्च

Rahul srivastava

गिरती अर्थव्यवस्था के बीच Phone 11 ने मारी बाजी सबसे ज्यादा हुई कमाई..

Mamta Gautam