featured देश राज्य

हरियाणा में “आप” नेता नवीन जयहिंद ने दिया विवादित बयान, ‘BJP नेता कुकर्म कराएं, मैं 20 लाख रुपये दूंगा’

हरियाणा में "आप" नेता नवीन जयहिंद ने दिया विवादित बयान, ‘BJP नेता कुकर्म कराएं, मैं 20 लाख रुपये दूंगा’

नई दिल्ली:हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ नवीन जयहिंद ने विवादित बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। आप नेता जयहिंद ने रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता को मिले मुआवजे पर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि दो लाख किसी लड़की की इज्जत है क्या? उन्होंने कहा है कि बीजेपी का कोई नेता दस लोगों से कुकर्म कराएं मैं उन्हें बीस लाख रुपए दूंगा।

 

naveen jaihind हरियाणा में "आप" नेता नवीन जयहिंद ने दिया विवादित बयान, ‘BJP नेता कुकर्म कराएं, मैं 20 लाख रुपये दूंगा’

 

ये भी पढें:

मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ के कार्यक्रम में कांग्रेस की तारीफ कर सबको चौकाया
दिल्ली: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

नवीन जयहिंद ने कहा, ‘’मुझे लगता है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। बीजेपी के नेता 10 लोगों से कुकर्म करा लें और हम उन्हें 20 लाख रुपए दे देंगे। वे इज्जत की कीमत 2 लाख रुपए लगा रहे हैं। हरियाणा में रोज रेप हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा है कि पूरे हरियाणा में कौरवों का राज हो गया है। यहां रोज महिलाओं का चीर हरण किया जा रहा है।

आपको बता दें कि रेवाड़ी की रहने वाली 19 साल की छात्रा को बीते बुधवार को पड़ोसी महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में एक बस स्टॉप से अगवा कर लिया गया था और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मुआवजे के तौर पर पीड़ित के परिवार को दो लाख रुपए का चेक दिया था, हालांकि लड़की की मां ने ये चेक सरकार को लौटा दिया था। बता दें कि पीड़ित छात्रा सीबीएसई टॉपर रह चुकी है। साथ ही छात्रा को राष्ट्रपति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

ये भी पढें:

दिल्लीःस्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्माण भवन में एनीमिया शिविर का आयोजन किया
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

 

By: Ritu Raj

Related posts

राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी ने जीती पहली बहस

shipra saxena

Sara Ali Khan पहुंची मुंबई, मीडिया देख फेर लिया मुंह

Trinath Mishra

पीएम मोदी का कानपुर दौरा आज, मेट्रो सहित कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए पीएम मोदी का पूरा डे प्लान

Neetu Rajbhar