Breaking News featured देश राज्य

AAP नेता कुमार विश्वास ने किया ऐलान, बनाएंगे आम आदमी पार्टी वर्जन-2

Kumar Vishwas AAP नेता कुमार विश्वास ने किया ऐलान, बनाएंगे आम आदमी पार्टी वर्जन-2

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से नेताओं का टूटना कम नहीं हो रहा है, जिसके चलते पार्टी की साख पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं अब आप नेता कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी वर्जन-2 बनाने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वर्जन-2 का मतलब कोई नई पार्टी नहीं है बल्कि इसका मतलब पार्टी को बैक टू बेसिक पर लाना है । कुमार विश्वास ने पार्टी ऑफिस में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अलग -अलग समय पर मुलाकात की । इस दौरान ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने विधायकों को लेकर अपनी शिकायतों का पिटारा विश्वास के सामने रखा तो कुछ लोगों ने पार्टी में आपसी मतभेद को दूर करने की गुहार लगाई। इस दौरान कुमार ने कहा कि राज्यसभा में कौन जाएगा , इसका फैसला कार्यकर्ताओं का मन जानकर सही वक्त पर किया जाएगा। Kumar Vishwas AAP नेता कुमार विश्वास ने किया ऐलान, बनाएंगे आम आदमी पार्टी वर्जन-2

जब कुमार से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी वर्जन-2 आप बना रहे है तो फिर आम आदमी पार्टी वर्जन-1 क्या था। इस सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि रामलीला मैदान में और जंतर-मंतर पर पार्टी की लॉन्चिंग थी तब हमने कहा था कि हम छोटे से छोटा फैसला कार्यकर्ताओं की बजाए मतदताओं से पूछकर करेंगे। जब हमने टिकट देते वक्त पहली बार कार्यकर्ताओं को पंजीकृत किया, कार्यकर्ताओं की वोटिंग के आधार पर टिकट दिया, हमने कहा था कि कैरक्टर, क्रिमिनल बैकग्राउंड, करप्शन पर कोई समझौता नहीं होगा, हमने कहा था कि फैसलों में पारदर्शिता होगी।’

उन्होंने कहा कि वर्जन-1 था कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम धर्म, जाति की राजनीति नहीं करेंगे। इस बीच में हम इससे थोड़ा भटके हैं। कब-कब? ये बताने की जरूरत नहीं क्योंकि ये मेरी पार्टी के अंदर का मामला है।’ कुमार ने कहा कि जब-जब भटकाव दिखे हैं, मैंने पूरी मजबूती के साथ ये बात पार्टी में कही है। पिछले डेढ़ साल में कहने के कारण ही काफी लोग मुझसे नाराज हुए हैं। वहीं वर्जन-2 को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कुछ ऐंटी-वाइरस लगाए जा रहे हैं और ये एंटी वाइरस हैं हमारी पार्टी के कार्यकर्ता। इस वर्जन में हमारे कार्यकर्ता खबरी की तरह काम करेंगे और हमें सही जानकारी देंगे। कार्यकर्ता हमें बताएंगे की पार्टी में कहा पर दिक्कत है और विधायक कैसा काम कर रहे हैं।

Related posts

लंबी उंगली वाले आदमियों को ही क्यों नहीं होता कोरोना?

Mamta Gautam

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर बेटी को आयी मां की याद..

Rozy Ali

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में 67,084 नए कोरोना मामले, 1,241 हुई मौतें

Neetu Rajbhar