देश बिहार राज्य

आप ने जताई बिहार के राजनैतिक हालात पर चिंता, बोली CBI का हो रहा दुरूपयोग

aap आप ने जताई बिहार के राजनैतिक हालात पर चिंता, बोली CBI का हो रहा दुरूपयोग

पटना। आम आदमी पार्टी ने बिहार के राजनैतिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करने पटना पहुँचे आप नेता ऋषिकेश यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था। उस समय आम आदमी पार्टी ने भी अपने स्तर से नीतीश कुमार का समर्थन किया था, लेकिन अब लगता है कि भाजपा राज्य की राजनीति में हावी हो गई हैं।

aap आप ने जताई बिहार के राजनैतिक हालात पर चिंता, बोली CBI का हो रहा दुरूपयोग

बता दें कि यादव ने कहा कि किसी भी केन्द्र सरकार ने सीबीआई को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष नहीं रहने दिया। कांग्रेस ने भी अपने राजनैतिक विरोधियों को निबटने के लिये इसका दुरूपयोग किया और अब भाजपा भी दुगुनी-चौगुनी शक्ति के साथ इसका दुरूपयोग कर रही है। परिणामस्वरूप लोकतंत्र से लोगों की आस्था घटने लगी है।

साथ ही लालू प्रसाद यादव के संपत्ति मामले में ऋषिकेश ने कहा कि उनकी संपत्ति की जांच तो होनी ही चाहिये, लेकिन पिछले दिनों के सीबीआई के तौर-तरीकों को देखकर साफ जाहिर होता है कि वह केन्द्र सरकार एवं भाजपा के निर्देशन में काम कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सीबीआई सच में निष्पक्ष होती तो लालू प्रसाद के रेलमंत्रित्व काल के मामलों की जांच वर्षों पहले हो चुकी होती। अगर केन्द्र सरकार सीबीआई का सदुपयोग नहीं कर सकती है तो देश के लिये ज्यादा बेहतर है कि सीबीआई संस्था को खत्म कर दिया जायें।

Related posts

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

mahesh yadav

बिहार के भागलपुर के दो विधानसभा में पहले चरण का मतदान शुरू

Atish Deepankar

तीन कांग्रेसियों सहित चार लोगों को गोवा सरकार में बनाया मंत्री

bharatkhabar