featured देश राज्य

AAP सरकार ने शहीद नरेन्द्र के आश्रितों को दी एक करोड़ की आर्थिक सहायता

narendra dahiya AAP सरकार ने शहीद नरेन्द्र के आश्रितों को दी एक करोड़ की आर्थिक सहायता

नई दिल्ली : बार्डर पर पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का शिकार हुए हरियाणा के जवान शहीद नरेन्द्र दहिया के आश्रितों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक सहायता देने का वायदा किया था। जिसके लिए दिल्ली कैबिनेट में लाया गया प्रस्ताव पास कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के वायदेनुसार, शहीद के आश्रितों को एक  करोड़ की आर्थिक मदद व एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला लिया गया।

narendra dahiya AAP सरकार ने शहीद नरेन्द्र के आश्रितों को दी एक करोड़ की आर्थिक सहायता

21 सितबंर को परिवार से मिले थे केजरीवाल

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बीते 21 सितम्बर को शहीद के परिवार से मिले थे। इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के 1 सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया था। जिसपर मंगलवार की दिल्ली कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया।

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि शहीद की शहादत अतुल्य होती है उसे आप कभी भी पैसों में तोल नहीं सकते, लेकिन जवान के शहीद हो जाने के बाद उसके परिवार को अनेक समस्यों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए सरकार की जिम्मेदरी होती है कि शहीद के बाद उसके परिवार का ख्याल रखे।

एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी मांग है कि शहीद के परिवार को राष्ट्र का परिवार घोषित किया जाए। जयहिंद ने कहा पूरे देश में एक मात्र केजरीवाल सरकार ऐसी है जो शहीद के परिवार के पालन-पोषण के लिए 1 करोड़ की वित्तीय सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देती है।

Related posts

आज का पंचांग: दिवाली का दिन, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Rahul

उद्धव ठाकरे को कंगना रनौत ने वीडियो के जरिए दी खुली चुनौती

Samar Khan

केंद्र के अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया के लिए 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित

bharatkhabar