2022 में यूपी में हुंकार भरेगी ‘AAP’, केजरीवाल बोले- हैं तैयार हम

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने ये जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की घोषणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम ने कहा कि यूपी में अब तक हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया. आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है?
आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।- राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal#UPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/YRPAiGm5Fh
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2020
यूपी सरकार पर उठाए कई सवाल
इस दौरान केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट और अन्य मसलों को लेकर सवाल उठाए. केजरीवाल ने सवाल किया कि अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती हैं, तो यूपी में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है?