पंजाब

‘आप’ ने किया दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

aap punjab 'आप' ने किया दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

चंडीगढ़। दिल्ली की सत्ता पर कायम होने के बाद पंजाब की सत्ता हासिल करने का सुनहरा सपना देख रही आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दो सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी पंजाब के कनवीनर गुरप्रीत सिंह बड़ैच ने सोमवार देर रात मोहाली और लहरागागा विधानसभा सीट के लिए दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

aap punjab 'आप' ने किया दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

गुरप्रीत सिंह बड़ैच ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि विधानसभा हलका मोहाली से नरिन्दर सिंह शेरगिल और विधान सभा हलका लहरागागा से जसवीर सिंह कुदानी आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। गौरतलब है कि नरिन्दर सिंह शेरगिल पोस्ट ग्रैजुएट, बी.ए ऑनर्स और एम.ए. (इकनॉमिक्स) हैं। शेरगिल लोकसभा चुनाव से पहले 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, जबकि जसवीर सिंह कुदानी 2016 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। दोनों ही नेताओं को आप पार्टी में काफी तवज्जों दी जाती है। कुछ नेताओं का मानना है कि इन दोनों का दांव आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

Related posts

पत्रकार से कैमरा छीनने की कोशिश के केस में सुखबीर अदालत में हाजिर होने के आदेश

Anuradha Singh

अमरिंदर ने दी अरूण जेटली को चुनौती, दम है तो लड़ें चुनाव

Anuradha Singh

अमरिंदर का मन बदला, कनाडा के पीएम से करेंगे मुलाकात

Vijay Shrer