featured देश राज्य

आम आदमी पार्टी ने महिला हिंसा के मुद्दे पर निकाला कैंडल मार्च

11604dli 5241 आम आदमी पार्टी ने महिला हिंसा के मुद्दे पर निकाला कैंडल मार्च

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने महिला हिंसा के मुद्दे पर रविवार को देर शाम राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च और प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने किया। कैंडल मार्च में महिलाओं सहित आप के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन में आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की और राह चलते युवाओं एवं महिलाओं ने कैंडल मार्च में शरीक होकर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सहभागिता दर्शाई। साथ ही आम लोगों ने महिला हिंसा के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने की बात कही।

11604dli 5241 आम आदमी पार्टी ने महिला हिंसा के मुद्दे पर निकाला कैंडल मार्च

आलोक अग्रवाल ने शिवराज सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए करीब एक महीने बाद भी प्रीति रघुवंशी मामले में प्रदेश सरकार अपने मंत्री रामपाल सिंह और उसके बेटे को बचाने का काम कर रही है। राम पाल सिंह की बहू प्रीति रघुवंशी ने 17 मार्च को आत्महत्या की थी, लेकिन इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उलटा पीड़ित परिवार को ही परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि इस मामले में 48 घंटे में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी तीखा आंदोलन करेगी। उन्होंने देश भर में सामने आई बलात्कार और महिला हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताई और इनकी कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आसिफा हो, उन्नाव मामला हो, या फिर हाल ही में सूरत में एक बच्ची का शव जिस पर 86 घाव के निशान पाए गए। यह सभी घटनाएं हृदय विदारक हैं और किसी भी संवेदनशील इंसान को दहला देने वाली हैं। हम कैसा समाज बना रहे हैं जिसमें हमारी बहनें माताएं सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदर्शन के दौरान आप ने मांग की है कि रामपाल सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। साथ ही मंत्री पुत्र को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए। समूचे देश में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सर्तकता बरती जाए और महिला अपराधों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अग्रवाल ने कहा कि प्रीति रघुवंशी के मामले में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में तीखा आंदोलन करेगी।

Related posts

पुत्रमोह त्यागकर अब संन्यास लें मुलायम: मायावती

bharatkhabar

युवक बोला फ्री में पान दो, पनवाड़ी ने किया मना तो काटे कान व होठ, मुकदमा दर्ज

Trinath Mishra