featured देश राज्य

दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी शुरू करेगी राजनीतिक अभियान

sanjay gopal दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी शुरू करेगी राजनीतिक अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को आप एक अहम राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत आगामी एक जुलाई से करेगी।

sanjay gopal दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी शुरू करेगी राजनीतिक अभियान

‘दिल्ली मांगे अपना हक’ नाम से हस्ताक्षर अभियान

इसके लिए पार्टी ने दिल्ली में एक जुलाई को महासम्मेलन का आयोजन कर तीन से 25 जुलाई तक ‘दिल्ली मांगे अपना हक’ नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि सम्मेलन में दिल्ली के सभी मुहल्लों से हर वर्ग के प्रतिनिधि एकत्र होकर इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। जिससे लोग इस पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं होने के कारण विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं से अवगत हो सकें।

10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे हस्ताक्षर

इसमें लगभग 10 लाख लोगों से हस्ताक्षर करवा कर उनकी मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास कार्यों में आ रही बाधाओं की एकमात्र वजह पूर्ण राज्य का दर्जा न होना है। राय ने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं होने की वजह से दिल्ली के मतदाताओं के मत की अहमियत अन्य राज्यों के मतदाताओं से कमतर है। दिल्ली के मतदाता अपने वोट से ऐसी सरकार चुनते हैं, जिसके पास शासन प्रशासन संबंधी पर्याप्त अधिकार नहीं हैं जबकि अन्य राज्यों के मतदाता पूर्ण अधिकार संपन्न सरकार को चुनते हैं।

कांग्रेस-भाजपा ने किया वादाखिलाफी

राय ने कहा ‘कांग्रेस और भाजपा ने समय-समय पर दिल्ली की जनता को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया, लेकिन आज जब दिल्ली की जनता पूर्ण राज्य की मांग कर रही है तो दोनों ही पार्टियां मुंह छुपा रही हैं।’ पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण दिल्ली के छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत अंक पाने के बावजूद दिल्ली के छात्रों को कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पाता है। कमोबेश यही स्थिति रोजगार के मामले में भी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के पिछले सत्र में भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ था।

Related posts

आज होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारिख का ऐलान, नायडू और नजमा के नाम पर लगी अटकलें

Pradeep sharma

राजस्थान चुनाव में नीतीश कुमार की दिलचस्पी,बांसवाड़ा में करेंगे सभा

mohini kushwaha

एटीएम में कैश की किल्लत, वित्त मंत्रालय ने लगाई आरबीआई को लताड़

lucknow bureua