featured उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी ने बनाया विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रभारी

uttrakhand 1 आम आदमी पार्टी ने बनाया विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रभारी

देहरादून। दिल्ली विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में संगठन विस्तार का काम तेज कर दिया है। इसके तहत पार्टी आलाकमान ने विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहनिया ने पार्टी आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे ताकि उत्तराखंड में भी आप के दिल्ली मॉडल को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति के तहत आगे कदम बढ़ा सकें।

मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त कर पार्टी ने उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मोहनिया ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। अरविंद केजरीवाल सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पाण्डेय को एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पाण्डेय को आम आदमी पार्टी ने मुख्य सचेतक नियुक्त किया है।

मुख्य सचेतक की ओर से विधानसभा में पार्टी के विधायकों के लिए किसी भी वक्त व्हिप जारी किया जा सकता है। बुधवार को विधायक दिलीप कुमार पाण्डेय को विधानसभा में आम आदमी पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त करने के बाद इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। उन्हें तत्काल प्रभाव से दिल्ली विधानसभा में सत्ताधारी दल के नेता के मुख्य सचेतक के रूप में मान्यता दे दी गई।

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे मोईन कुरैशी को मिली जमानत

Breaking News

तेलंगाना के नालगोंडा में हुए प्रणय ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

Rani Naqvi

लालू के बाद अब बेटे का नंबर, पेशी के लिए CBI दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव

Pradeep sharma