featured Breaking News देश राज्य

AAP राष्ट्रीय परिषद बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास, हो सकता है हंगामा

AAP AAP राष्ट्रीय परिषद बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास, हो सकता है हंगामा

बुधवार को आम आदमी पार्टी की 6वीं राष्ट्रीय परिषद बैठक होने वाली है। यह साल में एक बार होती है। इस बार इसका बैठक का आयोजन दिल्ली के अलीपुरा में किया जा रहा है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता हिस्सा ले रहे हैं। कई सारे नेताओं के बीच इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कुमार विश्वास भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं।

AAP AAP राष्ट्रीय परिषद बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास, हो सकता है हंगामा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में 300 सदस्य हिस्सा लेने वाले हैं। लेकिन जानकारी है कि इस बैठक में 150 लोगों को आमंत्रण दिया गया है। हालांकि देखने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान का पार्टी से निलंबन अब रद्द कर दिया गया। अमानतुल्ला खान का निलंबन वापिस होने के बाद कुमार विश्वास अपनी नाराजगी पहले ही जाहिर कर चुके हैं। ऐसे माना जा रहा है कि बैठक में काफी हंगामा भी हो सकता है। आपको बता दें कि पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय परिषद ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी को चुनती है। जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऑलिटिकल अफेयर का चुनाव करती है। ऐसे में गुरुवार को होने वाली बैठक काफी मायनों में अहम बताई जा रही है।

Related posts

पनामागेट: नवाज के खिलाफ मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Srishti vishwakarma

एक बार फिर से रेमडेसिवीर को लेकर WHO ने दी चेतावनी!

Hemant Jaiman

अब ऑनलाइन टिकट बुक करने पर खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, लगी इतने रूपये का चार्ज

Rani Naqvi